All for Joomla All for Webmasters
खेल

कायरन पोलार्ड ने IPL से की संन्यास की घोषणा, अब मुंबई इंडियन में संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

मुंबई इंडियंस के लिए लंबे वक्त तक खेलने वाले पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है. पिछले साल ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. पोलार्ड संन्यास के बाद भी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहेंगे. टीम में उनको एक बड़ी जिम्मेदारी देने की घोषणा की गई है.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम अपने सबसे अनुभवी और विस्फोटक ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड के बिना उतरेगी. टीम के लिए लंबे वक्त तक खेलने वाले इस धुरंधर ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है. पिछले साल ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. पोलार्ड संन्यास के बाद भी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहेंगे. टीम में उनको एक बड़ी जिम्मेदारी देने की घोषणा की गई है.

मुंबई इंडियंस ने अगले साल होने वाले टूर्नामेंट से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने से पहले एक अहम जानकारी दी. टीम की तरफ से बताया गया कि पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास लेने की फैसला ले लिया है. अब वह आगे आने वाले सीजन में टीम के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच की भूमिका में नजर आएंगे.

साल 2010 में पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के साथ करार किया था और तब से अब तक वह इसी टीम की तरफ से टूर्नामेंट में खेलने उतरे. पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन के लिए भी मुंबई इंडियंस ने उनको रिटेन करने का फैसला किया था. एक दशक से भी लंबा वक्त टीम के साथ गुजारने के दौरान पोलार्ड ट्रॉफी जीतने वाली टीम को अपना अहम योगदान दिया. टीम ने 2010 में उनको मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ने के बाद से अब तक 5 आईपीएल और 2 चैंपियंस लीग की ट्रॉफी जीती.

मुंबई इंडियंस के लिए पोलार्ड का योगदान

2010 में एमआई के साथ जुड़ने वाले पोलार्ड ने एक दशक से भी ज्यादा टीम के लिए खेला. इस दौरान 189 मुकाबलों में उन्होंने 3412 रन बनाए जिसमें 16 अर्धशतकीय पारी शामिल रही. उन्होंने 218 चौके जबकि 223 छक्के लगाए. पोलार्ड ने मुंबई की टीम के लिए कुल 69 विकेट भी चटकाए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन देकर 4 विकेट रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top