All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Most Polluted Capital: सबसे प्रदूषित हमारी दिल्ली, जानें दुनिया के किन शहरों की आबोहवा है ‘जहरीली’- टॉप 10 लिस्ट

dustair

Most Polluted Capital: दिल्ली एक बार फिर से पूरी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है. आइए देखते हैं दुनिया के टॉप 10 सबसे प्रदूषित राजधानी.

Most Polluted Capital: देश की राजधानी दिल्ली ने अनजाने में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है, जिसे जानकर दिल्लीवासी खुश तो बिल्कुल नहीं होंगे. दिल्ली एक बार फिर से दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी (Delhi- Most Polluted Capital) है. 

ये हैं दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी

  1. दिल्ली, भारत
  2. ढाका, बांग्लादेश
  3. न’दजामेना, चाड
  4. दुशांबे, तजाकिस्तान
  5. मस्कट, ओमान
  6. काठमांडू, नेपाल
  7. मनामा, बहरीन
  8. बगदाद, ईराक
  9. बिश्केक, किर्गीस्तान
  10. ताशकंद, उज्बेकिस्तान

कैसी है दिल्ली की हवा

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन बुधवार को एयर क्वालिटी ‘खराब’ दर्ज की गई. शुक्रवार तक यह एक बार फिर से ‘बेहद खराब’ कैटेगरी में पहुंच सकती है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (Delhi AQI) 264 रहा. मंगलवार को दिल्ली की AQI 227, सोमवार को 294 और रविवार को 303 था.

कौन सी हवा होती है अच्छी

बता दें कि जीरो से 50 के बीच की AQI को अच्छा माना जाता है, 51 से 100 के बीच के AQI को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच के मध्यम, 210 से 300 के बीच के AQI को खराब, 301 से 400 के बीच की एयर क्वालिटी को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच के AQI को गंभीर माना जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top