LIC की जीवन शांति स्कीम (Jeevan Shanti Scheme) की खासियत है इसमें मिलने वाली पेंशन. ये पॉलिसी ग्राहकों को पेंशन (Pension) के जरिए भविष्य की सुरक्षा प्रदान कराती है. LIC की जीवन शांति याेजना एक नॉन लिंक्ड प्लान है.
नई दिल्ली. LIC की जीवन शांति स्कीम (Jeevan Shanti Scheme) की खासियत है इसमें मिलने वाली पेंशन. ये पॉलिसी ग्राहकों को पेंशन (Pension) के जरिए भविष्य की सुरक्षा प्रदान कराती है. LIC की जीवन शांति याेजना एक नॉन लिंक्ड प्लान है. साथ ही यह एकल प्रीमियम वार्षिकी योजना है जिसमें बीमा धारक को तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प है.
रिटायरमेंट के बाद सभी लोगों की कमाई का सोर्स खत्म हो जाता है, लेकिन आम जीवन के खर्चे अभी भी रहते हैं. ऐसे में रिटायरमेंट के बाद पैसों की कमी न हो इसलिए लोग अलग-अलग तरह की पेंशन स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदें पाॅलिसी
इस योजना को ऑफ़लाइन और साथ ही ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. एलआईसी की जीवन शांति एक व्यापक वार्षिकी योजना है जिसमें व्यक्ति और उसके परिवार को भी लाभ मिलेगा.
मिलती रहेगी 1000 रुपये/महीना पेंशन
न्यू जीवन शांति स्कीम की न्यूनतम परचेज प्राइस 1.5 लाख रुपये हैं. यानी आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश करना होगा. वहीं इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है. आप पेंशन को अपनी जरूरत के अनुसार सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मासिक के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 1,000 रुपये का मासिक पेंशन मिलता है. वहीं सालाना के आधार पर 12,000 रुपये का पेंशन प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें– कमाल की स्कीम: ₹10 लाख सिर्फ एक बार जमा करिये, 5 साल में गारंटीड मिलेंगे 13.90 लाख; टैक्स भी बचेगा
पॉलिसी की खासियत
LIC की ‘जीवन शांति’ एक कमाल का प्रोडक्ट है. यह सिंगल प्रीमियम डिपॉजिट पेंशन प्लान है. इसकी खूबियां कुछ ऐसी हैं…
>> लोन की सुविधा
>> 3 माह बाद कभी भी सरेंडर (बिना) किसी मेडिकल डॉक्यूमेंट के
>> तुरंत या 1 से 20 वर्ष के बीच कभी भी पेंशन प्रारम्भ
>> जॉइंट लाइफ ऑप्शन में किसी भी क्लोज रिलेटिव को शामिल कर सकते हैं.