All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

प्रमुख स्‍वामीजी महाराज जन्‍म शताब्‍दी समारोह- समाज उत्‍थान का एक अभिनव अभियान

जन्‍म शताब्‍दी समारोह का आयोजन परम पूज्य महंत स्वामीजी महाराज की प्रेरण से किया जा रहा है. जन्म शताब्दी महोत्सव 15 दिसंबर, 2022 से 15 जनवरी, 2023 तक मनाया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन देश-विदेश से लाखों लोग शामिल होंगे. मौजूदा समय करीब 20000 सेवादार आयोजन स्‍थल को तैयार करने में जुटे हैं. निर्माण, बिजली, पानी, सुरक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता समेत कुल 45 विभागों के द्वारा इस महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाएगा.

अहमदाबाद. दूसरों के सुख में, अपना सुख, इस मंत्र को करोड़ों लोगों के जीवन से जोड़ने वाले प्रमुख स्‍वामीजी महाराज के जन्‍म के 100 साल पूरे होने पर जन्‍म शताब्‍दी समारोह का आयोजन अहमदाबाद, गुजरात में किया जाएगा. प्रमुख स्‍वामी महाराज ;ने पूरे विश्‍व में यह अभियान शुरू किया था, जिससे करोड़ों लोगों को नई चेतना मिली और उन्‍हें संस्‍कार मिले. उन्‍होंने मानव उत्‍थान का अभियान चलाया. इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगों के जीवन को सफल बनाने के लिए यह भव्‍य आयोजन किया जा रहा है.

जन्‍म शताब्‍दी समारोह का आयोजन परम पूज्य महंत स्वामीजी महाराज की प्रेरण से किया जा रहा है. ब्रह्मस्वरूप प्रमुख स्वामीजी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी महंतस्वामीजी आध्यात्मिकता के सर्वोच्च शिखर पर विराजमान सनातन धर्म की वह संत पूंजी है, जो नम्रता, धर्मपरायणता और भक्ति की गरिमा से सदा सुशोभित हैं. जन्म शताब्दी महोत्सव 15 दिसंबर, 2022 से 15 जनवरी, 2023 तक मनाया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन देश-विदेश से लाखों लोग शामिल होंगे.

आगंतुक श्रद्धालु जन इस भव्य और दिव्य अवसर पर ब्रह्मस्वरूप प्रमुख स्वामीजी महाराज को हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके दिव्य जीवन से प्रेरणा ले सकेंगे. मौजूदा समय करीब 20000 सेवादार आयोजन स्‍थल को तैयार करने में जुटे हैं. निर्माण, बिजली, पानी, सुरक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता समेत कुल 45 विभागों के द्वारा इस महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाएगा. आइए जानें जीवन में मानवता का संदेश देने इस भव्‍य समारोह के आयोजन स्‍थल के संबंध में बीएपीएस के संत तीर्थस्‍वरूप स्‍वामी जी से.

इस उत्सव के लिए अहमदाबाद के पश्चिमी छोर पर सरदार पटेल रिंग रोड पर 600 एकड़ भूमि पर भव्य और दिव्य प्रमुखस्वामी महाराज नगर’ का निर्माण किया गया है.

कला, विज्ञान और अध्यात्म का संगम है प्रमुखस्वामी महाराज नगर

कला, विज्ञान और अध्यात्म का त्रिवेणी संगम है. प्रमुख स्वामीजी महाराज नगर भव्य और कलात्मक प्रवेश द्वार, प्रेरक प्रदर्शनियां, विशाल मंदिर, अद्वितीय बालनगरी, विभिन्न कार्यक्रमों से गूंजते विशाल सभागार, लाइट एडं साउंड शो, ज्योति उद्यान आदि अनेक आकर्षणों से सुसज्जित यह नगर आगंतुकों को एक नई दुनिया में ले जाएगा.

280 फीट चौड़ा और 51 फीट ऊंचा कलात्मक प्रवेश द्वार

सरदार पटेल रिंग रोड से प्रमुखस्वामी महाराज नगर का मुख्य प्रवेश द्वार देखा जा सकेगा. 280 फीट चौड़ा और 51 फीट ऊंचा यह विराट प्रवेश द्वार भारतीय संस्कृति के महान संतों की स्मृति कराएगा. महोत्सव स्थल के दोनों ओर पार्किंग स्थल बनें है, जहां से ‘प्रमुखस्वामी महाराज नगर’ में प्रवेश करने के लिए छह अन्य बड़े प्रवेश द्वार होंगे. इस प्रत्येक द्वार की लंबाई 116 फीट और ऊंचाई 38 फीट है.

प्रमुख स्वामीजी महाराज की भव्य स्मारक प्रतिमा

नगर में प्रवेश करते ही एक विशाल स्वर्णजडि़त प्रतिमा आगंतुकों को आकर्षित करेगी. 15 फीट ऊंचे आधार पर बनी यह मूर्ति 30 फीट ऊंची है. इस तरह कुल 45 फीट ऊंचाई की मूर्ति पर सभी आगंतुक गुरुवंदन कर प्रमुखस्वामीजी महाराज के साथ भारत की महान संत परंपरा को श्रद्धांजलि देंगे. इस प्रतिमा के चारों ओर ब्रह्मस्वरूप प्रमुख स्वामीजी महाराज की प्रेरक जीवन-गाथा प्रदर्शित है.

अद्वितीय अक्षरधाम महामंदिर की प्रतिकृति

नगर के मध्य में भव्य अक्षरधाम मंदिर (दिल्ली) की 67 फीट ऊंची प्रतिकृति बनाई गई है. जो ऊंचाई नवजीवन का संदेश देगी. मंदिर में विराजमान सनातन धर्म के देवताओं के दिव्य स्वरूपों की पूजा करने के बाद जब श्रद्धालु बाहर निकलेंगे, तो एक भक्तिमय तीर्थयात्रा पूरी करने की संतुष्टि यहां होगी.

प्रेरक पांच-पांच प्रदर्शन खंड

यहां मध्य मार्ग के दोनों ओर पांच-पांच प्रदर्शन खंडों की अनूठी संरचना होगी, सहजानंद, मुक्तानंद, नित्यानंद, भारतानंद और परमानंद प्रदर्शनी हॉल बने हैं जो जीवन निर्माण, पारिवारिक शांति, नशामुक्ति और राष्ट्रीय सेवा के विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर मूल्यों की प्रेरणा देंगे.

17 एकड़ में फैली ‘बालनगरी’ का संचालन बाल स्‍वयंसेवक करेंगे

बच्चों को सर्वोन्मुखी, सशक्त, उत्तरदायी एवं सफल नागरिक बनाने के लिए बालनगरी, नगर का विशिष्ट आकर्षण है. 17 एकड़ में फैली हुई इस बालनगरी में 3 बड़े खंड हैं. पहला अभिभावकों के प्रति आदरभाव सिखाएगा. दूसरे खंड का नाम स्वर्णा है, जिसमें करीब 150 बलिकाएं लाइव प्रार्थना + पुरुषार्थ = सफलता के सूत्र को बच्चों में दृढ़ करवाएंगी. तीसरे खंड में बालकों में अध्यात्म की शिक्षा को बल मिलेगा. बालकों के लिए विशेष प्रदर्शन, उद्यान, खेल सुविधाएं होंगी. खास बात यह है कि इस बालनगरी का संचालन बाल स्वयंसेवकों द्वारा किया जाएगा

यज्ञपुरुष सभागृह के रोचक कार्यक्रम

प्रमुखस्वामी जी महाराज नगर में एक विराट ‘यज्ञपुरुष सभागार’ होगा. जहां एक महीने तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा प्रेरक, चिंतनशील प्रवचन, भक्ति संगीत और अन्य हृदयस्पर्शी कार्यक्रमों का आयोजन होगा. प्रत्येक शाम ‘परम आनंद’ लाइट एंड साउंड शो आयोजित होगा. यहां बना अनोखा थीम पार्क हर किसी को बरबस अपनी ओर खीचेगा. एक ऐसा बगीचा जहां अंधेरा होते ही पार्क जगमगा उठेगा

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top