Raviwar Ke Upay: रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित है और इस दिन उनको जल अर्पित करने से आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Raviwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं. आज यानि रविवार के दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित है और इस दिन सूर्य देव का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. वैसे तो रोजाना सूर्य देव को जल अर्पित करना शुभ होता है लेकिन रविवार के दिन सूर्य देव को जल अर्पित करना विशेष लाभदायी माना गया है. इसके अलावा रविवार के दिन कुछ विशेष उपाय अपनाने से सूर्य देव कृपा बरसाते हैं.
रविवार के उपाय
- भगवान सूर्य की कृपा पाने के लिए रविवार के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद उगते सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए. लेकिन ध्यान रखें कि इसके लिए तांबे के लौटे का ही इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही फूल, रोली, अक्षत और मिश्री भी अर्पित करने चाहिए.
- मनोकामना पूर्ति के लिए रविवार के दिन बरगद के पेड़ से टूटा हुआ पत्ता लेकर आएं और पत्ते पर अपनी मनोकामना लिख दें. इसके बाद पत्ते को बहते जल में प्रवाहित करें.
- रविवार के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना गया है और इसलिए इस दिन 3 झाड़ू खरीदकर लाएं. इसके बाद सोमवार के दिन इन तीनों झाड़ुओं को अपने करीबी मंदिर में दान कर देना चाहिए. इस उपाय को करने से जल्द ही आपका भाग्य चमकेगा.
- जीवन में सुख-समृद्धि और यश पाना चाहते हैं तो रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे का एक चौमुखी दीपक जरूर जलाएं. इसमें सरसों के तेल का उपयोग करना चाहिए. इससे आपको जल्द ही लाभ मिलता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति धन और ऐश्वर्य प्राप्त करना चाहता है उसे रविवावर की रात को सोते समय अपने सिरहाने एक गिलास दूध का भर कर सोना चाहिए. फिर अगले सुबह उठकर वह दूध बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें.
Source :