IRCTC Tour Package: हर गुरुवार दुर्ग से टूर पैकेज की शुरुआत होगी. इस पैकेज में आपको होटल में रुकने, ट्रेन टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी.
नई दिल्ली. धार्मिक यात्रा पर जाने के इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) ने काशी विश्वनाथ के साथ मां विंध्यवासिनी के दर्शन कराने के लिए एक नया पैकेज लॉन्च किया है. यह ट्रेन टूर पैकेज 5 दिन और 4 रात का होगा. इस टूर पैकेज का नाम Kashi & Maa Vindhyavasini Darshan (SCBSR11) रखा गया है.
ये भी पढ़ें- गैस कनेक्शन के साथ मिलता है ₹50 लाख तक का बीमा, जानिए LPG कनेक्शन से जुड़े अधिकार के बारे में
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस टूर पैकेज की जानकारी दी है. इस पैकेज में यात्री थर्ड एसी और स्लीपर में यात्रा कर सकेंगे. हर गुरुवार दुर्ग से टूर पैकेज की शुरुआत होगी. इस पैकेज में आपको होटल में रुकने, ट्रेन टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी.
किराया 6235 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू
पैकेज के खर्च की बात करें तो एक से 3 लोगों के ग्रुप के लिए कंफर्ट क्लास (थर्ड एसी) में प्रति व्यक्ति खर्च 85,00 रुपये से शुरू है जबकि स्टैंडर्ड क्लास (स्लीपर) में प्रति व्यक्ति खर्च 6400 रुपये से शुरू है. वहीं, 4 से 6 लोगों के ग्रुप के लिए कंफर्ट क्लास (थर्ड एसी) में प्रति व्यक्ति खर्च 8330 रुपये से शुरू है जबकि स्टैंडर्ड क्लास (स्लीपर) में प्रति व्यक्ति खर्च 6235 रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें- RBI Governor: दुनिया की अन्य अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भारत की स्थिति काफी अलग, मंदी की कोई संभावना नहीं
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Kashi & Maa Vindhyavasini Darshan (SCBSR11)
डेस्टिनेशन कवर – वाराणसी और विंध्याचल
क्लास – स्लीपर और थर्ड एसी
मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
प्रस्थान की तारीख – हर गुरुवार
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.