Gold-Silver Price Today- वायदा बाजार में कल सोने का भाव (Gold Rate) लुढ़ककर बंद हुआ था, लेकिन हाजिर भाव में मजबूती देखी गई थी. आज शुरुआती कारोबार में सोना-चांदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
नई दिल्ली. आज, बुधवार 23 नवंबर को सोने और चांदी के भाव वायदा बाजार और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने का भाव (Gold Price Today) 0.06 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी का रेट (Silver price Today) भी 0.30 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें – Future Retail के आएंगे अच्छे दिन! अंबानी से लेकर अडाणी तक खरीदने की दौड़ में शामिल
बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:05 बजे तक 30 रुपये की तेजी के साथ 52,319 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने का भाव आज 52,349 रुपये पर खुला था. खुलने के कुछ देर बाद ही इसमें हल्की गिरावट आई और भाव 52,281 रुपये तक चला गया. बाद में भाव थोड़ा तेज हुआ और रेट 52,319 रुपये हो गया. कल एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 52,285 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी भी हुई तेज
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी का भाव में भी रंगत आई है. चांदी का रेट आज 180 रुपये चढ़कर 61,166 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का भाव 61,125 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 61,250 रुपये तक गया. लेकिन बाद में भाव थोड़ा गिरकर 61,166 रुपये हो गया. चांदी का भाव कल वायदा बाजार में 0.53 फीसदी तेजी के साथ 60,955 रुपये पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें – Twitter और Meta के बाद अब Google भी करेगा 10,000 कर्मचारियों की छंटनी, तैयार हो रही लिस्ट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में तेजी है. सोने का हाजिर भाव आज 0.06 फीसदी चढ़कर 1,739.42 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज तेज है. चांदी आज 1.06 चढ़कर 21.07 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में पिछले एक महीने में 5.25 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, पिछले 6 महीनों में यह 6.22 फीसदी गिरा है. चांदी का रेट भी पिछले एक महीने में 8.05 फीसदी तेज हुआ है.
हाजिर भाव में हल्का उछाल
कल यानि, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की हाजिर कीमतों (Gold Price Today) में हल्का उछाल आया था. चांदी भी कल तेजी के साथ बंद हुई थी. 10 ग्राम सोने की कीमत आज 30 रुपये बढ़कर 52,731 रुपये पर पहुंच गई. इसी तरह चांदी 856 रुपये उछलकर 61,518 प्रति किलोग्राम हो गया.