पूजा पाठ में बेलपत्र का विशेष महत्व बताया गया है. खासकर भगवान भोलेनाथ की पूजा बिना बेलपत्र के अधूरी मानी जाती है. सावन मास में बेलपत्र चढ़ाने का अत्यंत महत्व है. इसके अलावा घर में लगे बेलपत्र के वृक्ष के अनेक फायदे होते हैं, जो आपके जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने में सक्षम है.
Bel Patra Ke Ped Ke Fayde : सनातन धर्म में बेलपत्र अत्यंत महत्वपूर्ण और पूजनीय माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बेलपत्र (Lord Shiva) भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और बिना बेलपत्र के भगवान शिव की पूजा अधूरी मानी जाती है. जब भगवान शिव ने समुद्र मंथन से निकले विष का पान किया था तब उनके गले में भयंकर जलन हो रही थी, जिसमें आराम के लिए उन्हें बेलपत्र का सेवन कराया गया था. पत्र के सेवन से भगवान शिव को राहत मिली थी. घर में बेलपत्र का वृक्ष लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. इससे होने वाले पांच फायदों के बारे में हमें बता रहे हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
दरिद्रता से पाएं छुटकारा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर-दक्षिण दिशा में बेलपत्र का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में पसरी दरिद्रता जल्द ही दूर हो जाती है. इसके अलावा मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में वास करती है और से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती.
बुरे कर्मों से मिलता है छुटकारा
शिव पुराण के अनुसार, जिस घर में बेलपत्र का पौधा होता है, वहां के सदस्यों को बुरे कर्मों से छुटकारा मिलता है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
ऊर्जावान बने रहने के लिए
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, बेलपत्र के पेड़ की जड़ों में मां गिरिजा, तने में मां महेश्वरी, शाखाओं में मां दक्षायनी, पत्तियों में मां पार्वती, फूलों में मां गौरी और फलों में देवी कात्यायनी वास करतीं हैं, जिसके कारण वहां रहने वाले लोग तेजस्वी और ऊर्जावान होते हैं.
टोने टोटके से करता है बचाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि घर के आंगन में बेलपत्र का वृक्ष लगा है, तो किसी भी तरह के टोने-टोटके का असर घर के सदस्यों पर नहीं होता. यह वृक्ष परिवार के सदस्यों की रक्षा करता है साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ा देता है.
नहीं होता चंद्र दोष का प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर में बेलपत्र का वृक्ष लगा है तो आपकी कुंडली में चंद्र दोष आपको परेशान नहीं कर सकता. साफ शब्दों में कहा जाए तो आप चंद्र दोष के नकारात्मक प्रभाव सुरक्षित रहते हैं.