नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों को आगाह किया कि वे गारंटीड रिटर्न देने का वादा करने वाली इन्वेस्टमेंट स्कीम्स के बहकावे में न आएं.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों को आगाह किया कि वे गारंटीड रिटर्न देने का वादा करने वाली इन्वेस्टमेंट प्लान के बहकावे में न आएं. देश के सबसे बड़ी एक्सचेंज की यह चेतावनी यू-ट्यूब (YouTube) और टेलीग्राम (Telegram) चैनलों के माध्यम से अनरजिस्टर्ड एंटिटीज द्वारा निवेश की मांग करने वाले मामलों के बाद आई है.
एक्सचेंज ने बताया कि ये संस्थाएं NSE के किसी भी रजिस्टर्ड सदस्य के बतौर या रजिस्टर्ड सदस्य के द्वारा अधिकृत व्यक्ति के रूप में रजिस्टर्ड नहीं हैं.
दी ये चेतावनी
एक्सचेंज ने एक बयान में कहा, निवेशकों को चेतावनी दी जाती है और सलाह दी जाती है कि वे शेयर बाजार में सांकेतिक/एश्योर्ड/गारंटीड रिटर्न देने वाली किसी भी संस्था/व्यक्तियों द्वारा पेश की गई ऐसी किसी योजना या उत्पाद की सदस्यता न लें, क्योंकि यह कानून द्वारा प्रतिबंधित है.
इसने कहा है कि यह देखा गया कि डिसेंट वेल्थ मैनेजमेंट के माध्यम से कीर्ति पटेल, यू-ट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल के माध्यम से आदर्श यादव/साहेब लाल यादव – आर्ट ऑफ ट्रेडिंग आदर्श – और आयुष और राहुल कुमार जैसे एंटिटीज गारंटीड रिटर्न देने वाली योजनाओं के लिए जनता से धन एकत्र कर रही हैं.
इससे पहले, एक्सचेंज ने इसी तरह की एडवाइजरी जारी की थी, जब उसने देखा कि प्रॉफिट एक्सिस पीएमएस सर्विसेज नाम की एक एंटिटी निवेशकों से फंड जुटा रही थी और गारंटीड रिटर्न के साथ निवेश योजनाओं की पेशकश कर रही थी.