Mutual Fund NFO: निवेशकों के लिए SBI म्यूचुअल फंड के एक नए फंड में पैसा लगाने का मौका है. इस प्लान का नाम SBI Fixed Maturity Plan (FMP) Series 44 (1855 Days) है. इस स्कीम में 5 दिसंबर 2022 तक निवेश किया जा सकता है.
Mutual Fund NFO: एसबीआई म्चूयुअल फंड (SBI Mutual Fund) का न्यू फंड ऑफर (NFO) निवेश के लिए खुल गया है. SBI MF का ये प्लान एक फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (FMP) है. इस प्लान का नाम SBI Fixed Maturity Plan (FMP)- Series 73 (1226 Days) है. एनएफओ 28 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इस स्कीम में 5 दिसंबर 2022 तक निवेश किया जा सकता है. यह एक क्लोज-एंडेड स्कीम है. यानी इसमें मैच्योरिटी से पहले पैसा नहीं निकाल सकते हैं. SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम का निवेश 1226 दिनों में मैच्योर होगा.
ये भी पढ़ें– ‘अन्नदाता’ को राहत! कीटनाशक के लिए अब नहीं भटकेंगे किसान, घर बैठे मिलेगा सामान, जानिए कैसे?
5,000 रुपये का न्यूनतम निवेश
SBI Fixed Maturity Plan में 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेस किया जा सकता है. क्लोज एंडेड म्यूचुअल फंड में लॉक-इन अवधि होती है और उनकी मैच्युरिटी अवधि से पहले रिडीम नहीं किया जा सकता है. इस स्कीम का निवेश सरकारी सिक्योरिटीज, सरकारी और कॉरपोरेट कंपनियों के बॉन्ड और मनी मार्केट विकल्पों में निवेश होगा.
यह स्कीम निवेशकों को लिमिटेड इंटरेस्ट रेट जोखिम के साथ रेगुलर इनकम और कैपिटल ग्रोथ प्रदान करने का प्रयास करती है, जिसमें स्कीम की मैच्योरिटी पर या उससे पहले मैच्चोरिंग डेट इंस्ट्रूमेंट्स वाले पोर्टफोलियो में निवेश किया जाता है. इस स्कीम में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)