ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 695 नए मामले सामने आए हैं। नए संक्रमित मरीजों में शून्य से 18 साल के 83 बच्चे हैं। 401 क्वरेनटाइन से हैं जबकि 294 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख 19 हजार 626 तक पहुंच गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक नए संक्रमित मरीजों में खुर्दा जिले से सर्वाधिक 323 लोग शामिल हैं। इसेक अलावा कटक जिले से 90, जाजपुर जिले से 39, बालेश्वर जिले से 30, जगतसिंहपुर जिले से 25, मयूरभंज जिले से 18, पुरी जिले से 18, भद्रक जिले से 13, केन्द्रापड़ा जिले से 8, सम्बलपुर जिले से 8, रायगड़ा जिले से 7, अनुगुल जिले से 6, झारसुगुड़ा जिले से 6, सुन्दरगड़ जिले से 5, ढेंकानाल जिले से 4, मालकानगिरी जिले से 4, नयागड़ जिले से 3, गजपति जिले से 2, गंजाम जिले से 2, कालाहांडी जिले से 2, सोनपुर जिले से 2, देवगड़ जिले से 1, कंधमाल जिले से 1, केन्दुझर जिले से 1, नवरंगपुर जिले से 1 तथा स्टेटपुल में 76 लोग संक्रमित मिले हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आज कोरोना से 6 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 8 हजार 128 तक पहुंच गई है। मृतकों में खुर्दा, कटक, जाजपुर, जगतसिंहपुर, कोरापुट एवं मयूरभंज जिले से एक-एक मरीज शामिल हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख 19 हजार 621 हो गई है। इनमें से 10 लाख 5 हजार 564 लोग स्वस्थ हो गए हैं। 8 हजार 128 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हुई है। 5 हजार 876 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है।