All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

OnePlus ला रहा कम कीमत वाल सबसे धाकड़ 5G Smartphone, फीचर्स ऐसे जो नहीं देखने को मिलेंगे महंगे फोन में

OnePlus बहुत जल्द कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसमें तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा होगा. फोन के डिजाइन को भी खूब पसंद किया जा रहा है.

OnePlus का Nord ब्रांड का एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी नए नॉर्ड डिवाइस पर काम भी कर रही है. उम्मीद की जा रही है उसका नाम OnePlus Nord CE 3 होगा. 91Mobiles से कोलैब करके टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफर ने फोन के रेंडर्स लीक किए हैं. Onleaks ने पिछले महीने ही फोन के फीचर्स को भी लीक किया था. फोन का डिजाइन भी दिखाया गया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. फोन में धांसू फीचर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं OnePlus Nord CE 3 के फीचर्स…

OnePlus Nord CE 3

OnePlus Nord CE 3 Design

OnePlus Nord CE 3 का डिजाइन Nord CE 2 से बिल्कुल अलग है. फोन में सामने की तरफ पंच होल कैमरा है, जो काफी ट्रेंड में है. नीचे की तरफ बेजल्स थोड़े मोटे हैं और ऊपर की तरफ बेजल्स को काफी कम रखा गया है. Nord CE 3 में दाहिनी ओर पावर बटन के साथ एक बॉक्सी फॉर्म फैक्टर है, जबकि बाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर की और एक सिम ट्रे स्लॉट है. फोन में फ्लैट डिजाइन मिलेगा.

तस्वीर में देखा जा सकता है कि पीछे की तरफ कोई मॉड्यूल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. टॉप कॉर्नर पर दो कैमरा रिंग है. ऊपरी रिंग में एक लेंस है तो वहीं नीचे की रिंग में दो कैमरा सेंसर मिलते हैं. उसके पास ही LED फ्लैश मिलेगा. इसके अलावा टॉप पर माइक्रोफोन और नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, हेडफोन जैक और USB-Type C पोर्ट मिलता है.

OnePlus Nord CE 3 Specifications

OnePlus Nord CE 3 में 6.7-इंच LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट है. रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर और दो 2MP का लेंस मिलेगा. फोन 128GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसमें 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. OnePlus Nord CE 3 को 2023 की शुरुआत में लॉन्च होने की बात कही गई है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top