All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

इन 8 जिलों में नहीं चलेंगे डीजल से चलने वाले ऑटो, अगले महीने से रजिस्ट्रेशन भी सिर्फ CNG व इलेक्ट्रिक ऑटो का होगा

Diesel Auto Ban: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद और रोहतक की सड़कों पर डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्शा को हटाया जाएगा.

Diesel Auto Ban: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से डीजल से चलने वाले ऑटो पर नकेल कसना शुरू हो गया है.यहां पर अब एक जनवरी 2023 से केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए CAQM-कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट यह फैसला किया है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद और रोहतक की सड़कों पर डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्शा को हटाया जाएगा. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि 31 दिसंबर 2026 तक सड़कों पर से डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्शा पूरी तरह से हटाए जाएं.

मिली जानकारी के अनुसार, इन राज्यों के विभिन्न जिलों से ऑटो क्रमवार हटेंगे. गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से डीजल ऑटो हटाने की समय सीमा दिसंबर 2024 तय की गई है. जबकि सोनीपत, रोहतक, झज्जर, बागपत में डीजल ऑटो 31 दिसंबर 2025 तक हटेंगे. इसके अलावा एनसीआर के अन्य शहरों में 30 दिसंबर 2026 तक डीजल ऑटो हटाने के निर्देश दिए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुग्राम में 30 हजार, फरीदाबाद में 15 हजार, रोहतक में 10 हजार, गाजियाबाद में 12 हजार और सोनीपत में करीब 1200 डीजल से चलने वाले ऑटो हैं. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का लक्ष्य है कि जनवरी 2027 तक दिल्ली-एनसीआर के सड़कों पर सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो ही चलें.

इन जिलों से हटेंगे डीजल ऑटो

  • गौतमबुद्ध नगर
  • गाजियाबाद
  • सोनीपत
  • फरीदाबाद
  • गुरुग्राम
  • झज्जर
  • रोहतक
  • बागपत

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 361 रहा. इसके अलावा एनसीआर के शहरों में भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top