टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के बाद आलोचना का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब हिटमैन ब्रेक को लेकर टारगेट बन चुके हैं. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक पर थे.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 world Cup 2022) में टीम इंडिया की हार के बाद से ही लगातार भारत के कप्तान और कोच को लेकर लगातार सवाल किए जा रहे हैं. हालांकि, इसकी वजह वर्ल्ड कप में हार ही नहीं बल्कि ब्रेक भी एक बड़ा मुद्दा बन गया है. दरअसल, टूर्नामेंट के बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए कई सीनियर खिलाड़ी ब्रेक पर थे जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी जैसे प्लेयर्स शामिल थे. इसके अलावा दौरे पर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी आराम फरमाया.
न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथों में रही जबकि वनडे सीरीज में शिखर धवन ने टीम को लीड किया. हिटमैन की कप्तानी को लेकर अब फिर सवाल उठ रहे हैं लेकिन इस बार वजह वर्ल्ड कप में इंडिया की हार नहीं है बल्कि रोहित का ब्रेक लेना है. कई दिग्गजों ने कप्तान और कोच के ब्रेक को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उनमें से एक नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमंग बदानी का भी है. उन्होंने आगामी वर्ल्ड कप को टारगेट करते हुए टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर अपने विचार साझा किए हैं.
रोहित के लिए हर सीरीज में टिके रहना असंभव- हेमंग बदानी
वर्ल्ड कप को टारगेट करते हुए हेमंग बदानी ने कहा, ‘वर्ल्ड कप आने वाला है और मौजूदा समय में टीम को लेकर कुछ चीजें साफ नहीं हैं. हमें आने वाले समय में कई खिलाड़ियों को आजमाना होगा. काफी हद तक तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान मदद करता है लेकिन रोहित शर्मा के लिए हर सीरीज में लगातार टिके रहना काफी मुश्किल है.’
‘हर खिलाड़ी लेता है ब्रेक’
हेमंग बदानी ने आगे कहा, ‘टीम को सही संतुलन की तलाश करनी होगी. रोहित शर्मा के लिए हर सीरीज खेलना संभव नहीं है. आगे के लिए यही एक रास्ता है. कई लोगों को लगेगा ऐसा अब क्यों है पहले ऐसा नहीं था. लेकिन क्रिकेट काफी बदल चुका है. हर टीम के सभी खिलाड़ी कहीं न कहीं ब्रेक लेते रहते हैं.’