All for Joomla All for Webmasters
बिहार

बिहार: पुलिस थाने के हवालात में शराब पीते पकड़े गए 5 कैदी, 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

drink_alcohol

हवालात में पांच कैदियों को न केवल शराब पीते पकड़ा गया बल्कि वहीं से शराब भी बरामद की गई. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात 2 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Bihar News:  ऐसे कहने को तो बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन इस कानून का कैसा मखौल उड़ाया जा रहा है, इसकी बानगी आबकारी विभाग के थाने में देखने को मिली जब थाने के हवालात (हाजत) में ही शराब की पार्टी चल रही थी. हवालात में पांच कैदियों को न केवल शराब पीते पकड़ा गया बल्कि वहीं से शराब भी बरामद की गई. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात 2 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, आबकारी (उत्पाद) विभाग द्वारा मंगलवार को दोपहर 5 लोगों को पालीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर हाजत में रखा गया था. इस, दौरान रात को पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली कि हवालात में ही शराब की पार्टी चल रही है.

पालीगंज एएसपी अवधेश दीक्षित ने तत्काल पुलिस की एक टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया. टीम ने आबकारी विभाग के हवालात में छापा मारा, जहां हवालात में बंद 5 लोगों को शराब पीते पकड़ लिया गया. इस दौरान हवालात से 5 लीटर शराब भी बरामद की गई. पुलिस ने ड्यूटी में तैनात दो पुलिसकर्मियों को भी काम में लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

दीक्षित ने गुरुवार को बताया कि किसी ने पुलिस को हाजत में कैदियों का शराब पीते वीडियो भेजा था, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. पकड़े गए कैदियों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. आशंका है कि ये लोग हवालात में ही बाहर से शराब मंगवाई थी और पी रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मामले की एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराई गई है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. शराब कहां से आई थी, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top