All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Realme GT Neo 5 के स्पेसिफिकेशंस लीक, 240W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा डिवाइस

चीनी स्मार्टफोन मेकर्स रियलमी अपनी Realme GT Neo5 सीरीज पर काम कर रही है. कंपनी इस सीरीज में दो फोन लेकर आ सकती है. इस बीच फोन के स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं. आगामी स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर होने की उम्मीद है.

नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन मेकर्स रियलमी ने Realme 10 Pro Plus 5G फोन लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी अपनी Realme GT Neo5 सीरीज के विस्तार के लिए भी तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Realme GT Neo5 सीरीज पर काम कर रही है. इसमें कंपनी दो फोन पेश कर सकती है. इस बीच डिजिटल चैट नाम के टिपस्टर ने आगामी Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है. इसे अगले साल मार्च में पेश किया जा सकता है.

लीक के अनुसार फोन में कंपनी 240W फास्ट चार्जिंग ऑफर कर रही है. आगामी स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर होने की उम्मीद है. वहीं, पुराने मॉडल Realme GT Neo 3 सीरीज के डिवाइस में Sony IMX766 सेंसर दिया गया है.

बता दें कि कंपनी Realme GT Neo 3 सीरीज को इस साल मार्च में भारत में पेश किया गया था. इस लाइनअप के दोनों मॉडलों को 150W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया था. यह पहला फोन था, जिसमें फास्ट चार्जिंग दी गई थी. कंपनी फोन को 5 मिनट में 50% और 15 मिनट से कम समय में 100% चार्ज करने का दावा करती है.

Realme GT Neo5 के स्पेसिफिकेशंस
फोन में 6.5 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9-सीरीज प्रोसेसर मिल सकता है. कंपनी फोन के रियर पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है. फोन में 16MP या 32MP फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है. नए डिवाइस में एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी UI 4.0 स्किन मिल सकती है.

दो बैटरी मॉडल का प्रोडक्शन
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बैटरी मॉडल BLP985 और BLP987 वाले दो रियलमी हैंडसेट के प्रोडक्शन का काम चल रहा है. BLP985 एक 5000mAh बैटरी यूनिट है जिसका उपयोग वैनिला Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन के लिए किया जा सकता है. GT Neo 3 सीरीज की तरह यह बैटरी यूनिट 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है.

240W का चार्जिंग सपोर्ट
इसके अलावा इसमें एक BLP987 बैटरी है , जो एक 4600mAh यूनिट है. इसके 240W चार्जिंग को सपोर्ट करने की उम्मीद है. Realme Gt neo 5 सीरीज के एडिशन फोन के 240W चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top