All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

RBI ने किया मार्केट टाइमिंग में बदलाव, डेढ़ घंटे ज्‍यादा होगी ट्रेडिंग, जानिए कब से लागू होगा नया टाइम टेबल

RBI

RBI latest News- दो साल पहले कोरोना (Covid-19) के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ट्रेडिंग ऑवर्स को घटा दिया था. ऐसा उस समय की गंभीर परिस्थितियों को देखते हुआ किया गया था. अब कारोबारी घंटों को वापस कोरोना के पूर्व स्‍तर पर कर दिया गया है.

नई दिल्‍ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को बाजार के कारोबारी घंटों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. अब बाजार में कोरोना से पहले की तरह ही कारोबार होगा. आरबीआई का यह फैसला अगले हफ्ते सोमवार 12 दिसंबर से लागू हो जाएगा. इस फैसले के बाद कॉल/नोटिस/टर्म मनी, कॉमर्शियल पेपर और सर्टिफिकेट्स ऑफ डिपॉजिट्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स में रेपो और रूपी इंटेरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में डेढ़ घंटे ज्‍यादा कारोबार होगा.

ये भी पढ़ेंRBI के ब्याज दरों को बढ़ाने के बाद HDFC Bank ने दिया ग्राहकों को झटका, MCLR रेट में किया 0.10 फीसदी तक का इजाफा

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, दो साल पहले कोरोना महामारी के दौरान 7 अप्रैल 2020 को ट्रेडिंग के समय में कटौती की थी. यह फैसला इसलिए लिया गया था क्‍योंकि कोरोना के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था और स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर खतरे उत्‍पन्‍न हो गए थे. अब स्थिति सामान्‍य हो चुकी है तो भारतीय रिजर्व बैंक ने चरणबद्ध तरीके से ट्रेडिंग के घंटे को वापस पटरी पर लौटाना शुरू किया. इस साल 18 अप्रैल 2022 को रेगुलेटेड मार्केट ऑवर्स के लिए ओपनिंग टाइम को 9 बजे सुबह से कर दिया गया. अब इसे पूरी तरह से कोविड के पहले की टाइमिंग के अनुरुप करने का ऐलान किया गया है जो 12 दिसंबर से लागू हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंPetrol-Diesel Price Today: क्या लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमत से मिली राहत? जानिए आज के ताजा भाव

यह होगा नया टाइम टेबल
वर्तमान में कॉल/नोटिस/टर्म मनी मार्केट में सुबह नौ बजे से दोपहर 3.30 बजे तक काम होता है. 12 दिसंबर के बाद समय बदलकर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हो जाएगा. गर्वनमेंट सिक्‍योरिटी में रेपो मार्केट में अब 9 बजे से 2:30 बजे तक काम होता है. अगले सप्‍ताह सोमवार से भी 9 बजे से ढाई बजे तक ही काम होगा. कॉमर्शियल पेपर और सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट्स मार्केट में कारोबार अभी सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक होता है. इसकी टाइमिंग सोमवार से सुबह नौ बजे से पांच बजे तक हो जाएगी.

कॉर्पोरेट बॉड्स रेपो का समय भी सुबह 9 से शाम 3:30 बजे से बदलकर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक हो जाएगा. रुपी इंटरेस्‍ट रेट डेरिवेटिव्‍स पर अभी सुबह 3 बजे से शाम 3:30 बजे तक कारोबार हो रहा है. 12 दिसंबर से नौ बजे से पांच बजे तक काम होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top