नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वायदा बाजार में सोने एवं चांदी की कीमतों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:03 बजे अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 69 रुपये यानी 0.15 फीसद की टूट के साथ 45,917 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 45,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 101 रुपये यानी 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 46,052 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 46,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
चांदी की वायदा कीमत (Silver Price in Futures Market)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 308 रुपये यानी 0.51 फीसद की टूट के साथ 59,684 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 59,992 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह मार्च, 2022 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 263 रुपये यानी 0.43 फीसद की गिरावट के साथ 60,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 60,813 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।