Rajasthan News: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान के बूंदी में सीनियर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पार्टी छोड़ने वालों को खरी-खरी सुनाई.
Rajasthan News: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान के बूंदी में सीनियर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पार्टी छोड़ने वालों को खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद उसे छोड़कर दूसरे दल में नेताओं का चले जाना गलत है.जयराम रमेश ने कहा कि ऐसे लोगों को दोबारा पार्टी में वापस नहीं लेना चाहिए. बूंदी में जयराम रमेश के इस बयान के बाद कार्यकर्ताओं में चर्चा इस बात की हो रही है कि आखिर जयराम रमेश का इशारा किसकी तरफ़ था?
जयराम रमेश के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा ने कहा कि दल-बदल को गलत बताने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता को राजस्थान सरकार की तरफ भी देखना चाहिए. मीणा ने कहा कि राजस्थान में भी कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी के सभी विधायकों को ही अपनी पार्टी में शामिल करा लिया.बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस को कम से कम बसपा से आए विधायकों को तो मुक्त करके अपनी कथनी और करनी में तालमेल दिखाना चाहिए.
बता दें कि पिछले दो साल में कांग्रेस के कई पुराने नेता पार्टी छोड़कर या तो बीजेपी में शामिल हो गए या फिर अपनी नई पार्टी बना ली. कुछ महीने पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आज़ाद, कपिल सिब्बल, पंजाब के पूर्व सीएम अमरिन्दर सिंह, पूर्व पीसीसी चीफ सुनील जाखड़, पूर्व मंत्री अश्वनी कुमार के साथ ही कई युवा चेहरे भी शामिल हैं. युवा चेहरों की बात करें तो राहुल गांधी की टीम में शामिल रहे ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, हार्दिक पटेल, जयवीर शेरगिल, कुलदीप विश्नोई और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही सुष्मिता देव जैसे कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं.