फराह खान (Farah Khan) के पति शिरीष कुंदर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके चलते कोर्ट ने पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) के पति शिरीष कुंदर अपने बयान के चलते विवादों से घिर गए हैं. उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज हुई थी. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को जांच करने के लिए कहा है.
खबरों की मानें तो शिरीष कुंदर के खिलाफ अमित तिवारी नाम के शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई है. शिरीष कुंदर लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करते हैं, पर इस बार अपने विवादित बयान के चलते उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. गौरतलब बात यह है कि उनके जिस बयान को आधार बनाकर शिकायत दर्ज हुई थी, वह 5 साल पुराना है.
शिरीष के बयान के 5 साल बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में जब मामले को लेकर सुनवाई हुई, तो कोर्ट ने केस को लेकर लखनऊ पुलिस को जांच का आदेश दे दिया. बता दें कि शिरीष कुंदर एक भारतीय फिल्म निर्माता हैं. शिरीष कुंदर ने ‘जान-ए-मन’ (2006) से पटकथा लेखन और निर्देशन की शुरुआत की थी. फराह खान से उनकी मुलाकात साल 2004 की फिल्म ‘मैं हूं न’ में काम करने के दौरान हुई थी. शिरीष कुंदर ने 9 दिसंबर 2004 को डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान से शादी की थी. उनके तीन बच्चे हैं.