Stock Market- बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशियाई बाजार डेढ़ परसेंट तक फिसले है। जापान में कोर महंगाई बढ़ने से दबाव बना है। SGX NIFTY में करीब 100 अंकों की कमजोरी दिखा रहा है। ऐसे में भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत होने की संभावना नजर आ रही है। वहीं 22 दिसंबर को भारतीय बाजार की चाल पर नजर डालें तो कोरोना के नए वेरिएंट से बाजार में चिंता बनी हुई थी। जिसके चलते उतार-चढ़ाव के बीच बाजार कल गिरावट पर बंद हुआ था। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी । रियल्टी, ऑटो, PSE, मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला था । एनर्जी, इंफ्रा, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 241.02 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 60,826.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 85.25 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 18,113.85 के स्तर पर बंद हुआ। कैसी रहेगी आज निफ्टी की चाल सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस जोन 18231-18281/305 और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस जोन 18339-18377/404 है। इसका पहला बेस जोन 18055-18002 और दूसरा बड़ा बेस जोन 17964-17903 है। शॉर्ट सौदों पर कल हमारा 18062 का टार्गेट हासिल हुआ है। अब मंथली कॉन्ट्रैक्ट पर फोकस करें। FIIs और DIIs की कैश में खरीदारी कर रहे है। इंडेक्स में FIIs का नेट शॉर्ट बढ़कर 13696 कॉन्ट्रैक्ट रहा है जबकि 18200 से 18500 के बीच कॉल राइटर्स जमे हुए है। 18200 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली है। वहीं 18000 पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली है। 18000 की पुट की OI में 52 लाख शेयर, PCR 4.02 है। पहला रेजिस्टेंस पार होने तक बेचें और हर उछाल में बेचें। आज शुक्रवार है, बड़ी गिरावट के बाद पुलबैक संभव है। पहले बेस के करीब शॉर्ट ट्रेड की समीक्षा करें। अगर निफ्टी 18002-17964 पर टिके तो शॉर्ट कवर करें। 18002-17964 के नीचे 17903 संभव है। एक ही दिन में करनी है जोरदार कमाई तो इन 20 स्टॉक्स में बनायें ट्रेडिंग की रणनीति क्या होगा बैंक निफ्टी का हाल वहीं बैंक निफ्टी आज कैसे होगी कमाई। इस पर बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी का पहला रजिस्टेंस जोन 42562-42743 और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस जोन 42870-43010/131 है । वहीं पहला बेस 42181-42040 पर है। इसका पहला बड़ा बेस जोन 41860-41655 पर है। बैंक निफ्टी के शॉर्ट ट्रेड पर कल हमारा लक्ष्य हासिल हुआ है। बैंक निफ्टी कल 50 DEMA के करीब पहुंचा है। 42500 से 42800 जोन में कॉल राइटर्स जमें हुए है। 43000 की कॉल के OI में 24.42 लाख शेयर है। पहले बेस पर 50 DEMA और थोड़ी पुट राइटिंग संभव है। बैंक निफ्टी में भी बेचें और हर उछाल पर बेचें। पहले रेजिस्टेंस के पार निकले तो शॉर्ट से बचें। मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Stock Market- निफ्टी , बैंक निफ्टी में कहां होगी कमाई, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय
By
Posted on
Source :