All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

NCR पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, कल दिल्ली पहुंचेगा राहुल का काफिला, ये है प्रस्तावित रूट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा के खेरली लाला से शुरू हुई. शेड्यूल के मुताबिक पदयात्रा सुबह 10 बजे पाखल गांव में विश्राम करेगी. इसके बाद यात्रा दोपहर तीन बजे पाली चौक से शुरू होकर शाम 6 बजे गोपाल गार्डन बड़खल मोडड पहुंचेगी, यहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा. इसके बाद यात्रा फरीदाबाद में विश्राम करेगी.

एजेंसी के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा शनिवार (कल) सुबह 6 बजे बदरपुर सीमा से दिल्ली में एंट्री करेगी. यात्रा मथुरा रोड से होते हुए आश्रम की ओर बढ़ेगी. इसके बाद जाकिर हुसैन मार्ग, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, आईटीओ से होकर लाल किले तक जाएगी. दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक लाल किले से नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए राजघाट तक जाएगी. 

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि यात्रा का रूट तय होने के बाद इसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जाएगी. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा अपने 108वें दिन शनिवार को सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक बार रूट तय हो जाने के बाद एडवाइजरी जारी की जाएगी.

कांग्रेस ने शुक्रवार का रूट जारी किया (फोटो- कांग्रेस ट्विटर)

वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता परवेज आलम ने प्रस्तावित रूट को लेकर कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. हालांकि पुलिस ने हमें कुछ नहीं बताया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली में अपने प्रस्तावित रूट को बैनर-पोस्टर से पाट दिया है. 

ड्रोन के इस्तेमाल पर पाबंदी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने शुक्रवार को ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने IPC की 144 के तहत पहले ही आदेश जारी किया था.

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि बल्लभगढ़ से धौज होते हुए सोहना जाने वाला रूट सुबह 4 बजे से दोपहर तक पूरी तरह बंद रहेगा. शाम 4 बजे से बड़खल चौक, पुराना चौक और नीलम अजरौंदा चौक से एनआईटी की ओर आने वाले सभी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही दिल्ली-मथुरा रोड, नीलम फ्लाईओवर से दिल्ली की ओर जाने वाली सर्विस रोड और एनएच-2 सभी तरह के ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा.

यात्रा के दौरान दोनों दिन फरीदाबाद में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि ट्रैफिक संबंधी किसी भी समस्या से बचा जा सके.

एडवाइजरी के मुताबिक केएमपी के जरिए रेवाड़ी से सोहना-रेवाड़ी-तौरू पलवल और पचगांव से गुरुग्राम जा सकते हैं. साथ ही आज फरीदाबाद में भारी वाहनों की एंट्री बैन रहेगी. पलवल से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन KGP से निकल सकेंगे.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top