आने वाले दिनों में आपके घरों में आने वाली पाइप्ड गैस, CNG के दाम कम हो सकते हैं। दरअसल अफोर्डेबल नेचुरल गैस पर कैबिनेट नोट का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। इसे जल्द ही संबंधित मंत्रालयों को भेजा जाएगा। सरकार के इस कदम से आम आदमी को बहुत जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अफोर्डेबल नेचुरल गैस के दाम घटाए जा सकते हैं। कैबिनेट ने अफोर्डेबल नेचुरल गैस
पर ड्राफ्ट नोट भी तैयार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 3-4 दिन में संबंधित मंत्रालयों को इस पर ड्राफ्ट भेजा जा सकता है। किरीट पारिख कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर इस ड्राफ्ट को तैयार किया गया है। BSNL को मिलेगी रिवाइवल पैकेज की दूसरी किस्त, इन कंपनियों को भी होगा फायदा बता दें कि पिछले महीने ही किरीट पारिख कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। सरकार ने गैस की सस्ती कीमत तय करने के लिए किरीट पारिख की अगुवाई में एक कमेटी बनाई थी, जिसमें गैस कीमतें $4-6.5/ MMBtu रखने की सिफारिश की गई हैं। रिपोर्ट सौंपने के बाद CNBC आवाज़ से खास बातचीत में किरीट पारिख ने बताया कि डिफिकल्ट फील्ड के लिए हमने सीलिंग को हटाने के लिए भी सिफारिश की है। इसके लिए हमने एक समय सीमा तय की है। लिगेसी फील्ड के लिए लोअर सीलिंग को हमने 4 डॉलर/MMBTU रखने की सिफारिश की है।