Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार यदि मनुष्य अपने जीवन में कुछ आदतों को अपनाएं तो उसे कभी बुरे वक्त का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र चाणक्य नीति में लोगों को जीवन जीने का सही तरीका बताया है. साथ ही कुछ ऐसी नीतियों का भी जिक्र किया है जिन्हें अपनाकर मनुष्य सफलता हासिल कर सकते हैं. चाणक्य नीति में दी गई बातों पर यदि अमल किया जाए तो जीवन में कभी भी बुरा समय या दुख आपके पास नहीं आएगा. क्योंकि आपकी कुछ आदतें बड़ी से बड़ी चुनौती को भी आसानी से पार सकती हैं. आइए जानते हैं किन लोगों के पास कभी दुख नहीं आता.
धैर्य
चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति में धैर्य होना सबसे महत्वपूर्ण गुण है. क्योंकि बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना यदि धैर्य के साथ किया जाए तो उस परेशानी से आसानी से बाहर निकला जा सकता है. इसलिए व्यक्ति का धैर्यवान होना बेहद जरूरी है क्योंकि धैर्य न होने की वजह से कई बार हम बनते काम को खुद ही बिगाड़ बैठते हैं. जिस व्यक्ति के पास धैर्य है वह सोच विचार कर फैसला लेता है और हर परेशानी का हल चुटकियों में निकाल लेता है.
घबराएं नहीं
जीवन में सुख और दुख तो आते जाते रहते हैं. ऐसे में दुखों को देखकर कभी भी घबराना नहीं चाहिए. आचार्य चाणक्य का मानना है कि व्यक्ति को हमेशा अपने डर पर काबू रखना चाहिए. यदि जीवन में कोई बड़ी परेशानी आ गई है तो उससे घबराकर कभी हार न मानें. बल्कि बिना घबराए हिम्मत के साथ परेशानी का सामना करें. बिना घबराएं मुश्किल का सामना करने से परेशानी से निकलने का रास्ता आसानी से मिल जाता है.
प्लानिंग
आचार्य चाणक्य का मानना है कि जीवन में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें. किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी पूरी प्लालिंग और रूपरेखा तैयार कर लें. ऐसा करने से आप आने वाली परेशानियों के लिए पहले से तैयार होते हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए आपके पास योजना होती है. योजना बनाकर काम करने वाले लोगों को परेशानी या दुख का सामना कम ही करना पड़ता है.