Covid-19 Updates: चीन में एक दिन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 3 करोड़ के पार चली गई है. अगर यही हाल रहा तो बहुत जल्द इस साल जनवरी का रिकॉर्ड टूट जाएगा.
Covid-19 Updates: दुनिया में एक बार कोविड-19 का प्रकोप फैलने लगा है. भारत देश के पड़ोसी देश चीन (China) में बहुत खराब हालत है. वहां हर दिन लाखों लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित निकल रहे हैं. साल 2019 में भी सबसे पहली बार चीन ही वो देश था, जहां से कोविड-19 (covid-19) की लहर फैली थी और अब 2 साल बाद फिर चीन से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट (BF-7) का असर शुरू हुआ है. चीन में कोरोना वायरस के लेटेस्ट अपडेट को देखें तो वहां एक दिन 3 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं. चीन में एक दिन में 3.7 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जो अबतक का एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आशीष चतुर्वेदी ने चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus Infection) की ज्यादा जानकारी दी है.
चीन में रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे
आशीष चतुर्वेदी ने जानकारी दी है कि चीन (China) में लगातार कोविड के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में वहां 3 करोड़ 70 लाख लोगों में एक दिन में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. चीन में अबतक 25 करोड़ लोग कोरोना वायरस (Covid-19) की चपेट में आ गए हैं.
जनवरी 2022 का आंकड़ा जल्द पार होगा
बता दें कि इस साल की शुरुआत यानी कि जनवरी 2022 में चीन में एक दिन में 4 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. लेकिन हाल ही में एक दिन में 3.7 करोड़ मामले सामने आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी 2022 का आंकड़ा जल्द टूट सकता है.
चीन ने नया डाटा देना किया बंद
बता दें कि चीन में लगातार कोरोना के रिकॉर्ड मामलों की जानकारी दी जा रही थी. नेशनल हेल्थ सेंटर हर दिन चीन में सामन आ रहे कोविड-19 मामलों की संख्या की जानकारी दे रहा था. हालांकि चीन की ओर से दिए गए आंकड़ों पर भरोसा होता नहीं है.
इसी बीच चीन से अब मासिक तौर पर आंकड़ों की जानकारी मिलेगी और रेगुलर बेसिस पर मामलों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी जाएगी. अब CDC यानी कि चाइनीज कंट्रोल ऑफ डिसीज एंड प्रिवेंशन ये डाटा देगा, जो मासिक होगा.
चीन में सड़कों पर भारी भीड़
एक तरफ चीन में कोरोना (Corona) ने हाहाकार मचाया हुआ है लेकिन दूसरी तरफ चीन में सड़कों पर भीड़ भी बहुत है. बीजिंग ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के मॉल में पिछले हफ्ते के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. इसके अलावा पर्यटक स्थलों पर जो टिकट दिए जा रहे हैं वहां 177 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.