Weather Update: आज दिल्ली में 7℃ का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. एएनआई के लेटेस्ट ट्वीट के मुताबिक, दिल्ली में अभी भी घना कोहरा और शीत लहर का कहर जारी है.
Weather Update: दिसंबर का महीना अब खत्म होने को है और ठंड की शुरुआत हो गई है. नए साल के आते-आते देश के कई इलाकों में ठंड से पारा (Temperature) और गिरने वाला है. इतना ही नहीं दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत में शीत लहर है और घना कोहरा भी छाया हुआ है. आज दिल्ली में 7℃ का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. एएनआई के लेटेस्ट ट्वीट के मुताबिक, दिल्ली में अभी भी घना कोहरा और शीत लहर का कहर जारी है. दिल्ली के डीएनडी और बारापुल्ला की तस्वीरें बता रही हैं कि यहां न्यूनतम तापमान कितना नीचे तक गिर गया है. उत्तर भारत में दिल्ली के अलावा कई शहरों में शीत लहर और घने कोहरे से लोग जूझ रहे हैं.
दिल्ली समेत इन शहरों में छाया घना कोहरा
दिल्ली में घने कोहरे (Dense Fog) की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. दिल्ली में आज सुबह घने कोहरे की वजह से 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है. इसके अलावा दिल्ली के पालम और सफदरजंग में भी विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई है.
अमृतसर, पटियाला, अंबाला और हिसार में भी 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर तक ही विजिबिलिटी दर्ज की गई है. आगरा और बहराइच में 200 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई है. इसके अलावा पंजाब के भटिंडा में कुछ ज्यादा ही घना कोहरे होने की वजह से वहां विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई है.
IMD ने जारी किया अपडेट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बरेली में सुबह घना कोहरा और ठंडी लहर महसूस की जाएगी. हालांकि बाद में आसमान साफ हो जाएगा. बरेली में आज न्यूनतम तापमान 5℃ तक जाने की उम्मीद है. इसके अलावा कई पहाड़ी इलाकों में फ्रेश स्नोफॉल (Snowfall) शुरू हो गई है.