रिलायंस फाउंडेशन ने दिसंबर में उपेक्षित समुदायों के बच्चों के बीच खुशियां बांटने का काम किया. फाउंडेशन ने देश में जगह-जगह प्रोग्राम आयोजित कर बच्चों को गिफ्ट्स दिए.
नई दिल्ली. रिलायंस फाउंडेशन के ‘December to Remember’ प्रोग्राम के तहत वॉलंटियर्स ने आंगनवाड़ी, स्कूलों और उपेक्षित समुदायों में जाकर बच्चों के बीच खुशियां बांटने का काम किया. इस अभियान को 10 साल पूरे हो चुके हैं और कंपनी का कहना है कि ‘we care’ भावना के तहत वे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम करते हैं. इस प्रोग्राम में 3-12 साल के 8,100 बच्चों को गिफ्ट बैग बांटे गए. इस बैग में उनकी उम्र के अनुसार खिलौने थे. साथ ही बैग में बच्चों को खाने के लिए स्नैक्स भी रखे गए थे. इसके अलावा रिलायंस के कर्मचारियों ने बच्चों के साथ गेम्स भी खेले.
ये भी पढ़ें – 2023 में FD पर यहां होगी तगड़ी कमाई, 2 साल से कम के डिपॉजिट पर 7.6% का ब्याज, 31 दिसंबर तक मौका
इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक व चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, ‘क्रिसमस का त्योहार का समय खुशियां और उत्सव मनाने के लिए है. पिछले 10 वर्षों से ईशा (उनकी बेटी और रिलायंस रिटेल की प्रमुख) और मुझे बच्चों के साथ क्रिसमस मनाने का सौभाग्य मिलता है. इस साल भी उपेक्षित समुदायों के बच्चों ने मुंबई में हेमले वंडरलैंड सहित देशभर में अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर खेल और मनोरंजन का आनंद लिया. रिलायंस के सैकड़ों वॉलंटियर्स ने इस दौरान बच्चों में गिफ्ट के साथ-साथ मुस्कान और प्यार बांटकर इस मौके को यादगार बना दिया.”
कहां-कहां आयोजित हुए प्रोग्राम
कार्यक्रमों की शुरुआत दिसंबर के पहले हफ्ते में मुबंई से हुई थी. इसके बाद ठाणे, कोलकाता, वाराणसी, अहमदाबाद, सिलवासा, भुवनेश्वर, भोपाल, शहडोल, दिल्ली, रांची, चेन्नई और बेंगलुरु में भी इस प्रोग्राम के तहत एक्टिविटीज का आयोजन किया गया. इन आयोजनों में रिलायंस के कर्मचारी और उनके परिवार भी शामिल हुए. उन्होंने बच्चों को गिफ्ट पैकेट्स दिए, जिसमें खिलौने और खाने का सामान था. साथ ही उन्होंने इन बच्चों के साथ गेम्स खेलीं, क्राफ्ट्स से जुड़ी एक्टिविटी में हिस्सा लिया. कर्मचारियों ने इसके लिए कुल 1,500 घंटों का योगदान दिया. हर लोकेशन पर एक प्रतिस्पर्धा भी आयोजित हुई और जीतने वाले बच्चे को मनचाही विश मांगने के लिए कहा गया.
ये भी पढ़ें – EPFO Alert : 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को दी अहम जानकारी, बिल्कुल भी न करें ये काम
रिलायंस फाउंडेशन
यह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की परोपकारी इकाई है. इसका मकसद नए व लंबे समय तक प्रभावी रहने वाले सुझावों की मदद से भारत के विकास की राह में खड़ी चुनौतियों को दूर करने में योगदान देना है. रिलायंस फाउंडेशन ने भारत में कुल 53,000 गांवों और शहरी क्षेत्रों में 6.4 करोड़ लोगों तक अपने परोपकारी कार्यों को पहुंचाया है. रिलायंस फाउंडेशन, रूरल ट्रांसफॉर्मेशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, आपदा प्रबंधन, महिला सशक्तिकरण, संस्कृति और विरासत के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है.