Share Market Opening : शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दिख रही है. ग्लोबल मार्केट में हुए नुकसान का असर आज घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिख रहा है और वे लगातार मुनाफावसूली कर रहे हैं. बाजार में वोलाटिलिटी का इंडेक्स भी आज काफी बढ़ गया है. बुधवार से ही बाजार पर बिकवाली का दबाव हावी है.
ये भी पढ़ें – Stocks to Buy Today: आज मुनाफा कमाकर दिला सकते हैं ये 20 शेयर, इंट्राडे में खरीदारी का बेहतरीन मौका
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर आज निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और वे बाजार खुलने के साथ ही मुनाफावसूली पर उतर आए. देखते ही देखते सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ गई. आज कई स्टॉक के वेटेज में बदलाव हुआ है, जिससे इन शेयरों में तेजी भी दिख रही है.
सेंसेक्स आज सुबह 282 अंकों के नुकसान के साथ 60,628 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 77 अंक टूटकर 18,046 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. चीन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ने से तमाम शेयर बाजार दबाव में हैं, जिसका असर घरेलू निवेशकों पर भी दिखा और उन्होंने बाजार खुलते ही मुनाफावसूली शुरू कर दी. सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स 259 अंकों के नुकसान के साथ 60,651 पर ट्रेडिंग कर रहा था, जबकि निफ्टी 72 अंक टूटकर 18,051 पर टिका हुआ था.
ये भी पढ़ें – SBI Recruitment 2022-23: SBI में ऑफिसर से लेकर क्लर्क के पदों पर नौकरी की भरमार, बिना परीक्षा होगा चयन, होगी अच्छी सैलरी
कौन-से शेयर चढ़े और गिरे
आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही JSW Steel, Hindalco Industries, Maruti Suzuki, Eicher Motors और Tata Motors जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की और लगातार मुनाफावसूली से इन कंपनियों के स्टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए. दूसरी ओर, Dr Reddy’s Laboratories, Divis Labs, Cipla, Bharti Airtel और Sun Pharma जैसी कंपनियों के शेयरों में आज खरीदारी दिखी और ये स्टॉक टॉप गेनर बन गए.
किस सेक्टर में ज्यादा गिरावट
आज के कारोबार में सिर्फ निफ्टी फार्मा को छोड़ दिया जाए तो सभी इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. फार्मा सेक्टर में आज मामूली उछाल दिख रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 पर भी आज 0.4 फीसदी गिरावट आई है. बाजार का वोलाटिलिटी इंडेक्स भी 1 फीसदी उछला है, जिसका मतलब है बाजार में अनिश्चितता का माहौल बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें – SBI WhatsApp Banking : वॉट्सऐप पर मिलेगी पेंशन स्लिप और बैलेंस की जानकारी! जानिए पाने का तरीका
एशियाई बाजारों में गिरावट
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह गिरावट पर खुले और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर आज सुबह 0.40 फीसदी की गिरावट दिख रही है तो जापान का निक्केई 1.40 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है. हांगकांग के बाजार में 1.01 फीसदी तो ताइवान के शेयर बाजार में 1.04 फीसदी की गिरावट है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 1.28 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है.