All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Mahindra की इन दो कारों ने मचाई धूम, दिसंबर की बिक्री में 61% का बूम

Mahindra Car Sales: महिंद्रा की बिक्री के आंकड़े आ गए हैं. कंपनी ने बीते महीने कार बिक्री में 61 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. सबसे ज्यादा बिक्री दो एसयूवी की हो रही है.

Best selling Mahindra cars: दिसंबर महीने में दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा की बिक्री के आंकड़े आ गए हैं. कंपनी ने बीते महीने कार बिक्री में 61 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. महिंद्रा लिमिटेड ने बताया कि कंपनी ने दिसंबर 2022 में 28,445 पैसेंजर व्हीकल बेचे, जो 2021 के दिसंबर में बेचे गए 17,722 वाहनों से 61 प्रतिशत अधिक है. कंपनी के लिए यूटिलिटी व्हीकल सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. इस सेगमेंट में महिंद्रा ने 28,333 वाहन रजिस्टर किए हैं. कार और वैन सेगमेंट में, वाहन निर्माता ने पिछले महीने 112 यूनिट बेचीं, जो दिसंबर 2021 में दर्ज 253 यूनिट से 56 प्रतिशत कम है.

ये भी पढ़ेंइस SUV को आंख बंद करके खरीद रहे लोग! Maruti, Mahindra का छूटा पसीना, कीमत बस इतनी

इन दो कारों ने बदली किस्मत!
पिछले काफी समय से महिंद्रा की दो कारें बेस्ट सेलिंग रही हैं. पहली कार महिंद्रा बोलेरो है, जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज करती आ रही है. जबकि दूसरी कार महिंद्रा स्कॉर्पियो है. स्कॉर्पियो भी ताबड़तोड़ बुकिंग के चलते देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली कार बनी हुई है. कंपनी की इस ग्रोथ के चलते इन दो कारों को वजह माना जा सकता है. 

महिंद्रा ने एक नियामक फाइलिंग में यह भी कहा कि उसने अप्रैल-दिसंबर 2022 की अवधि में 259,858 वाहन बेचे, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में रजिस्टर 150,665 यूनिट्स से 72 प्रतिशत ज्यादा है. यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में, कंपनी ने इसी अवधि के दौरान 257,849 यूनिट बेचीं, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 148,903 यूनिट्स से 73 प्रतिशत ज्यादा थी.

ऑटोमेकर की बिक्री के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए, ऑटोमोटिव डिवीजन, एम एंड एम लिमिटेड के अध्यक्ष, वीजय नाकरा ने कहा कि ग्राहकों की निरंतर रुचि के कारण दिसंबर 2022 में कंपनी के पैसेंजर व्हीकल पोर्टफोलियो में मजबूत डिमांड हुई है. उच्च मांग ने वाहन निर्माता को यात्री वाहन खंड में 61 प्रतिशत की वृद्धि और कुल 45 प्रतिशत की वृद्धि देखने में मदद की थी. उन्होंने यह भी बताया कि सप्लाई चेन में रुकावट अभी खत्म नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें– Auto Expo 2023 : 3 साल बाद लौटेगा सबसे बड़ा ऑटो शो, इन कारों की होगी ग्रैंड एंट्री, पूरी लिस्ट

 ये रहीं टॉप 3 कंपनियां
मारुति सुजुकी पहले पायदान पर रही. दिसंबर 2022 में कंपनी ने 1,39,347 वाहनों को बेचा है. दूसरे पायदान पर टाटा मोटर्स आ गई है, जिसकी दिसंबर 2022 में कुल घरेलू बिक्री 10 फीसदी की वृद्धि के साथ 72,997 यूनिट रही है. जबकि तीसरे नंबर पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) रही, जिसकी कुल बिक्री दिसंबर में 18.2 प्रतिशत बढ़कर 57,852 यूनिट रही.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top