Motorola CES के दौरान अपने नए ThinkPhone को पेश करेगा. ये एक बिजनेस फोन होगा. फिलहाल इस फोन की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है.
नई दिल्ली. Motorola जल्द ही अपना नया बिजनेस-ग्रेड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इस फोन का नाम ThinkPhone होगा और ये काफी दिनों चर्चा में है. अब तक इसे लेकर केवल लीक्स सामने आए थे. लेकिन, अब इस फोन की लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने आधिकारिक रूप से टीजर जारी कर दिया है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट का आयोजन 5 जनवरी से 8 जनवरी के बीच किया जाएगा.
ये भी पढ़ें– तगड़े फीचर्स वाला ये बजट स्मार्टफोन भारत में आज होगा लॉन्च, 10 हजार से कम हो सकती है कीमत
फिलहाल लॉन्च से पहले मोटोरोला ने ThinkPhone के रियर पैनल डिजाइन का टीजर जारी किया है. जारी इमेज में टेक्सचर्ड रियर पैनल को देखा जा सकता है. साथ ही फ्रेम में एंटिना लाइन्स को भी देखा जा सकता है. यहां फ्रेम में रेड एक्सेंट के साथ एक बटन भी मौजूद है. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. ThinkPhone को लेकर ये भी कंफर्म किया गया है कि ये फ्लैट फ्रेम के साथ आएगा. फोन के बॉटम एज में ThinkPhone by Motorola ब्रैंडिंग को भी देखा जा सकता है.
CES 2023 में लॉन्च होगा Motorola ThinkPhone
CES 2023, में मोटोरोला अपने पहले ThinkPhone series फोन को पेश करेगा. इस फोन को प्रोडक्टिविटी फोकस्ड फीचर्स के साथ ऑफर किया जाएगा. अभी कंपनी ने केवल फोन के रियर पैनल को शोकेस किया है. फोन के बाकी फीचर्स की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें– नए साल पर फ्लिपकार्ट का सबसे बड़ा सरप्राइज़, iPhone 14 को कर दिया है एकदम सस्ते में!
भले ही कंपनी ने फोन के फीचर्स की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी है. लेकिन, लीक्ड से फोन के ढेरों फीचर्स सामने आ चुके हैं. लीक्स से पता चला है कि फोन में ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जिससे यूजर्स फोन को लैपटॉप से कनेक्ट कर वायरलेस तरीके से टास्क परफॉर्म कर सकेंगे. लीक्स से पता चला है कि फोन Connect Display, Mirror Phone और Webcam जैसे फीचर्स के साथ आएगा. लीक्स से ये भी सामने आया है कि यूजर्स लैपटॉप से फोन में इनकमिंग कॉल्स को आंसर कर सकेंगे, मैसेज चेक कर सकेंगे और म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल कर सकेंगे.
बाकी ये फोन 6.6-इंच OLED डिस्प्ले, 32MP फ्रंट कैमरा, 50MP प्राइमरी कैमरा, Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 4500-5000mAh की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.