All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Pakistan economic crisis: पैसे को मोहताज पाकिस्तान में छाएगा अंधेरा! मार्केट-मैरेज हॉल जल्दी बंद करने का आदेश, कैबिनेट मीटिंग धूप में हुई

Pakistan economic crisis: लंबे समय से पाकिस्तान बेहद खराब आर्थिक हालात (pakistan monetary crisis) से गुजर रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म होने के करीब पहुंचने वाला है.

Pakistan economic crisis: नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) ने मंगलवार को ऊर्जा संरक्षण योजना के तहत विभिन्न उपायों की घोषणा की, जिनमें बाजारों और मैरिज हॉल को जल्दी बंद किया जाना शामिल है. सरकार अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने की कोशिश कर रही है. कैबिनेट ने ऊर्जा बचाने (pakistan power crisis) और आयातित तेल पर निर्भरता कम करने के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण योजना को मंजूरी दी. भाषा की खबर के मुताबिक, बिजली बचाने की योजना तुरंत लागू हो गई है और कैबिनेट इस पर नजर रखेगी.

ये भी पढ़ें –  Covid-19 In China: चीन में अभी और भयावह होगा मंजर! कोरोना से 1 दिन में होंगी 25000 मौतें, दवाइयों की किल्लत से हाहाकार

बाजार रात 8.30 बजे बंद हो जाएंगे

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि कि बाजार रात 8.30 बजे बंद हो जाएंगे, जबकि मैरिज हॉल 10.00 बजे बंद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे 60 अरब रुपये बच सकेंगे. लंबे समय से पाकिस्तान बेहद खराब आर्थिक हालात (pakistan monetary crisis) से गुजर रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म होने के करीब पहुंचने वाला है.  हाल में सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान के सामने अब आईएमएएफ के प्रोग्राम को अपनाने के और कोई ऑप्शन नहीं रह गया है. 

पारंपरिक बल्ब और पंखे का प्रोडक्शन बंद होगा

खबर के मुताबिक, उन्होंने अलग-अलग उपायों की घोषणा करते हुए कहा कि 1 फरवरी से पारंपरिक बल्बों का प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा, वहीं ज्यादा बिजली की खपत करने वाले पंखों का प्रोडक्शन जुलाई से बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन उपायों से पाकिस्तान (Pakistan economic crisis) को 22 अरब रुपये बचाने में मदद मिलेगी. आसिफ ने कहा कि इस योजना के तहत सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में भी बिजली के उपयोग को कम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें –  अमेरिका में फिर मचेगी तबाही! तेजी से फैल रहा XBB.1.5 वेरिएंट, बीते हफ्ते से 40% ज्यादा नए केस

कैबिनेट की बैठक खिली धूप में हुई

घर से काम करने की नीति भी 10 दिनों में तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) कैबिनेट की बैठक में आज कोई रोशनी नहीं की गई थी. यह बैठक खिली धूप में आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा कि यह देश (Pakistan) के अनुसरण के लिए एक उदाहरण है. आसिफ ने बताया कि कैबिनेट ने सरकारी विभागों द्वारा खपत की जाने वाली बिजली में 30 प्रतिशत बचत करने की योजना बनाई है, जिससे 62 अरब रुपये की बचत होगी. उन्होंने कहा कि ईंधन के आयात में कटौती (Pakistan economic crisis 2023) के लिए इस साल के आखिर तक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश की जाएंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top