All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PM Kisan Yojna : इसी महीने आएगी 2000 रुपये की 13वीं किस्‍त, पैसे पाने के लिए करना होगा छोटा-सा काम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 2 हजार रुपये की तीन किस्‍तों में हर साल 6 हजार रुपये जारी किए जाते हैं. सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए e-KYC को अनिवार्य कर दिया है. अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो 13वीं किस्‍त से पहले इस प्रोसेस को पूरा कर लें.

नई दिल्ली. देश के किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के मकसद से केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी इसी तरह की योजना है, जिसके तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. अब तक इस योजना की 12 किस्‍तें जारी की जा चुकी हैं और अब किसानों को 13वीं किश्त का इंतजार है. 13वीं किश्त के पैसे सिर्फ़ उन्हीं किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे जिन्होंने e-KYC का प्रोसेस पूरा कर लिया है.

ये भी पढ़ें Today Gold Price : सोना 5 दिन में 758 रुपये महंगा, रिकॉर्ड के और करीब पहुंचा भाव, आज कितना है 10 ग्राम का रेट?

आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्‍त के पैसे जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं. अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं और अभी तक e-KYC नहीं करवाया है तो इसे जल्द से जल्द पूरा कर लें. यहां हम आपको e-KYC कराने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं.

ये हैं e-KYC कराने का तरीका
e-KYC का प्रोसेस पूरा करने के लिए आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. यहां दिए गए ‘फार्मर्स कॉर्नर’ में e-KYC टैब पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके और सर्च पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. OTP डालकर सबमिट कर दें. इस तरह आपकी e-KYC का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

नजदीकी CSC सेंटर से भी कर सकते हैं e-KYC
अगर आप खुद से e-KYC नहीं कर पा रहे हैं तो अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी e-KYC का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. यहां बायोमेट्रिक तरीके से e-KYC कराई जाती है. हालांकि, यहां आपको e-KYC के लिए कुछ फीस भी चुकानी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें – Amazon Layoff : अब 18,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी अमेजन, 18 जनवरी से पता चलेगा किसका पत्‍ता कटा

कब तक खुला है e-KYC पोर्टल?
पहले केंद्र सरकार की ओर से किसानों को e-KYC के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया था लेकिन इसके पोर्टल पर अब भी e-KYC का ऑप्शन खुला हुआ है. केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है. उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा योजना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप इस पर संपर्क कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top