All for Joomla All for Webmasters
टेक

बिजली Free! 449 रुपये का ये डिवाइस बिल ही नहीं आने देता, जितना मर्जी उतना चलाएं टीवी और हीटर

Bill Reduce: बिजली का बिल सर्दियों में परेशानी की वजह ना बन जाए इसलिए ये डिवाइस मार्केट में उतारा गया है जो पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है. ये डिवाइस हर महीने लाखों की छत करवा सकता है.

ये भी पढ़ेंReliance Jio: जियो का 91 रुपये का तगड़ा प्लान, अनलिमिटेड कॉल, SMS और फ्री इंटरनेट का उठाएं फायदा

Electric Saver: अपने घर की बिजली का बिल कम रखने की जद्दोजहद तकरीबन हर कोई करता है क्योंकि अगर ऐसा ना किया जाए तो कई बार बिजली का बिल मुसीबत का कारण बन सकता है. बिजली का बिल कुछ महीने इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि आप समझ ही नहीं पाते कि आखिर ऐसा क्या किया जाए जिससे इसे वापस कम किया जा सके. ऐसे में आप तरह-तरह के जुगाड़ लगाते हैं या फिर अपने घर में इस्तेमाल होने वाले अप्लायंसेज का इस्तेमाल कम कर देते हैं. आपको भी ऐसा ना करना पड़े इस बात का ख्याल रखते हुए मार्केट में एक ऐसा डिवाइस आया है जो बिना अप्लायंसेज का इस्तेमाल कम किए हुए भी बिजली के बिल को कम कर सकता है. डिवाइस क्या है और उसकी कीमत कितनी है इस बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

कौन सा है यह डिवाइस

जो डिवाइस आज हम आपके लिए लेकर आए हैं उसका नाम है. यह डिवाइस बिजली के बिल को कब रखने का दावा करता है क्योंकि इसे इस्तेमाल करने के बाद बिजली की खपत कम हो जाती है. अगर आप भी इसका इस्तेमाल कम कर रहे हैं तो आप भी बिजली के बिल को काफी हद तक घटा सकते हैं. अभी तक अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं थी तो हम बता दें कि आप इसे अमेजन से सिर्फ ₹449 में खरीद सकते हैं क्योंकि अभी इस पर 55 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें – Google Chrome से कुछ भी करते हैं डाउनलोड? पहले इस सेटिंग को कर लें ऑन

क्या है खासियत

अगर बात की जाए खासियत की तो इस इलेक्ट्रिक सेवर डिवाइस को आपको बस अपने घर के किसी पावर सोर्स में लगाना होता है और इतना भर करने से ही यह बिजली का बिल कम करना शुरू कर देता है. यह पावर सोर्स में जाने के बाद करंट को इक्विलाइज करता है और बिजली की वेस्टेज को रोकता है जिसकी वजह से आपके बिजली के बिल में कमी देखने को मिलती है. आपको बता दें कि यह डिवाइस आपके घर में इस्तेमाल होने वाले अप्लायंसेज की लाइफ भी बढ़ाता है और उसका कारण यह है कि इस डिवाइस से सिर्फ जरूरत के अनुसार ही करंट उन अप्लायंसेज तक पहुंच जाता है और इससे उनकी लाइफ बढ़ती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top