All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

क्या रातभर हीटर जलाकर सोने से हो जाती है मौत? इन खतरों का आपको अंदाज़ा भी नहीं होगा…

Room Heater: सर्दी के बचने के लिए अगर आप भी रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातों का बहुत ध्यान रखने की ज़रूरत है, क्योंकि आरामदायक होने के साथ-साथ इससे जान का खतरा भी हो जाता है.

Room Heater: कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. बचाव के लिए हम मोटे कंबल से लेकर एक से बढ़ कर एक हीटर खरीदते हैं. बाज़ार में आजकल कई तरह के हीटर आ गए हैं, जिसमें फैन हीटर, ऑयल हीटर, गैस हीटर और इन्फ्रारेड हीटर शामिल है. इनमें से ऑयल हीटर को सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इससे कमरे में नमी बरकरार रहती है. बाकी के हीटर कमरे की हवा को सुखा देते हैं, और इससे हमारी सेहत पर भी असर पड़ता है. हीटर सर्दी के मौसम में जितना आरामदायक होता है, उतना ही ये सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें – Sakat Chauth 2023: सकट चौथ के दिन बनाएं तिलकुट का प्रसाद, जानें रेसिपी

रूम हीटर से कई बार हम बड़े हादसे के बारे में भी सुनते हैं, और कहा जाता है कि रूम हीटर को बंद कमरे में काफी देर तक के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे जान को खतरा हो सकता है.

क्या रातभर हीटर जलाकर सोने से मौत हो जाती है?
कुछ रूम हीटर ऐसे भी होते हैं, जो कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़ते हैं. अगर आपका कमरा ठीक से हवादार (ventilation) नहीं है और आप हीटर ऑन करके सोते हैं, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इससे सांस संबंधी समस्याएं जैसे अस्थमा, एलर्जी जलन और कुछ अन्य गंभीर बीमारियां भी होने का खतरा रहता है.

कार्बन मोनोऑक्साइड ज़हरीली होती है. कमरा बंद होने से ऑक्सीजन का लेवल कम होने लगता है और कार्बन मोनोऑक्साइड बढ़ने लगता है. जहरीली गैस फेफड़ों में जाने लगती है और फिर यह हमारे खून में मिल जाती है. इससे हीमोग्लोबिन का लेवल भी गिर जाता है, और बेहोशी आने लगती है और ज्यादा देर तक गैस में रहने पर इंसान की मौत हो जाती है. खासतौर पर ऐसा सोने के दौरान होता है, जब इंसान को पता ही नहीं चल पाता और वह सोता रह जाता है.

ये भी पढ़ें –  ये Food Combination दूर करेगा आपका बढ़ता मोटापा, रहेंगे फिट और सेहतमंद

बंद कमरे में ज़्यादा देर हीटर चलने पर मॉइसचर खत्म होने लगता है, और इससे धीरे-धीरे हवा में सूखापन आ जाता है. इससे हमारी स्किन और भी रूखी होने लगती है, और जिनकी बहुत सेंसिटिव स्किन होती है उन्हें जलन और लाल चकत्ते की भी परेशानी होने लगती है. स्किन के साथ-साथ सूखी हवा आखों को भी नुकसान पहुंचाती है.

हीटर लगाते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें:-
हीटर लगाते समय ये देखना बहुत ज़रूरी है कि इसे कहा रखा जाए. रूम हीटर को कभी भी पानी या नमी के पास न रखें. इन्हें हमेशा नमी के किसी भी स्रोत से दूर रखना चाहिए. अगर आप बेडरूम के लिए सेफ स्पेस हीटर या नर्सरी के लिए सेफ स्पेस हीटर चुनते हैं, तो आप इसे बाथरूम या किचन में नहीं रख सकते. इसके अलावा अपने कपड़े या बेडशीट को सुखाने के लिए कभी भी रूम हीटर का इस्तेमाल न करें क्योंकि अगर कपड़े में आग लग जाती है तो इससे गंभीर खतरा हो सकता है.

अगर आपके पास सबसे सुरक्षित रूम हीटर है, तब भी आपको ये ध्यान में रखना है कि इसे ज्वलनशील किसी भी चीज के तीन फीट के दायरे में न रखा जाए. अपने हीटर को पर्दे, कागज, फर्नीचर, तकिए और बिस्तर से दूर रखें. इसके अलावा, पैंट और माचिस जैसी ज्वलनशील वस्तुओं को अपने रूम हीटर से दूर रखें.

ये भी पढ़ें – Tomato Side Effects: आपको भी टमाटर खाना पसंद है? सेहत के लिए मुसीबत बन सकता है इसका ज्यादा सेवन, जानें नुकसान

अगर आपके पास बच्चे या पालतू जानवर हैं, तो आपको हीटर पर ज़्यादा कड़ी नजर रखने की आवश्यकता होगी. अगर रूम हीटर बच्चों की पहुंच पर रखा है तो कमरे में अकेला न छोड़ें.

अपने रूम हीटर को लगातार चेक करते रहें और सुनिश्चित करें कि ये साफ हो और अच्छी तरह से काम कर रहा है. चेक करें कि हीटर बॉडी या कॉर्ड को कोई नुकसान न हो. अगर आपको कुछ गड़बड़ लगता है, तो तुोिरंत सर्विस सेंटर से कॉन्टैक्ट करें और उसे ठीक कराएं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top