Epfo Latest Update: मीडिया रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस महीने के अंत कर पीएफ खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है.
नई दिल्ली. साल 2022 खत्म हो गया है और नया साल शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक पीएफ पर ब्याज का पैसा नहीं आया है. एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन या ईपीएफओ (EPFO) ग्राहक अपने पीएफ के ब्याज का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार जनवरी के अंत तक यानी बजट से पहले पीएफ पर ब्याज का पैसा (PF Interest) ट्रांसफर कर सकती है. हालांकि, इस बारे में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें– कोटक महिंद्रा बैंक ने दिया झटका, महंगा किया कर्ज, ग्राहकों पर आज से बढ़ेगा EMI का बोझ
मीडिया रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जनवरी के अंत तक ईपीएफ जमा पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज दे सकती है. अभी ईपीएफ पर मिलने वाला ब्याज बैंक एफडी पर मिल रहे ब्याज के लगभग बराबर है. अगर आप भी पीएफ खाते पर ब्याज का इंतजार कर रहे हैं तो आप आसानी से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.
SMS के जरिए चेक कर सकते हैं बैलेंस
अगर आपका यूएएन ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है तो आपके लेटेस्ट कॉन्ट्रिब्यूशन और पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज से मिल सकती है. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा. आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए हैं. अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं. यह एसएमएस यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा.
ये भी पढ़ें– Mukesh Ambani ने खरीदी कंपनी, उसके शेयर ने किया मालामाल; 1 महीने में डबल हो गया पैसा
मिस्ड कॉल के जरिए भी जान सकते हैं पीएफ का बैलेंस
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ से एक संदेश मिलेगा, जिसमें आपके पीएफ खाते की डिटेल मिल जाएगी. यह कॉल यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा.