केनरा बैंक ने एनुअल फीस, कार्ड के रिप्लेसमेंट, डेबिट कार्ड इनैक्टिविटी चार्ज और एसएमएस अलर्ट के चार्ज पर सर्विस चार्ज में इजाफा कर दिया है. नए सर्विस चार्ज 13 फरवरी से लागू हो जाएंगे.
नई दिल्ली. पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) ने नए साल में ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, बैंक ने सभी तरह के डेबिट कार्ड पर सर्विस चार्ज (Debit Card Service Charge) में इजाफा कर दिया है. बैंक नोटिफिकेशन के मुताबिक, नए सर्विस चार्ज 13 फरवरी, 2023 से लागू हो जाएंगे.
केनरा बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बैंक ने एनुअल फीस, कार्ड के रिप्लेसमेंट, डेबिट कार्ड इनैक्टिविटी चार्ज और एसएमएस अलर्ट के चार्ज पर सर्विस चार्ज में इजाफा कर दिया है. सर्विस चार्ज में टैक्स को शामिल नहीं किया गया है. एप्लीकेबल टैक्स अलग से वसूल किए जाएंगे. रिवाइज्ड सर्विस चार्ज 13 फरवरी, 2023 से प्रभावी होंगे.
ये भी पढ़ें– Free सरकारी घर से लेकर भारी लोन तक, इस वेबसाइट से अप्लाई करते ही मिलेगा सबकुछ!
केनरा बैंक डेबिट कार्ड एनुअल फीस
बदलावों के तहत केनरा बैंक ने डेबिट कार्ड इस्तेमाल पर सालाना फीस बढ़ा दी है. क्लासिक या स्टैंडर्ड डेबिट कार्ड के लिए सालाना फीस 125 रुपये से बढ़कर 200 रुपये हो गए हैं. प्लेटिनम कार्ड के लिए चार्ज 250 रुपये से बढ़ाकर 500 कर दिया गया है और बिजनेस कार्ड का एनुअल चार्ज 300 रुपये से 500 रुपये हो गया है. बैंक चुनिंदा डेबिट कार्ड के लिए 1000 रुपये एनुअल चार्ज वसूल करता रहेगा.
डेबिट कार्ड रिप्लेस करने पर 150 रुपये तक फीस देनी होगी
केनरा बैंक के मुताबक 13 फरवरी से क्लासिक या स्टैंडर्ड कैटेगरी के डेबिट कार्ड को रिप्लेस करने पर ग्राहक को 150 रुपये देना होगा. इससे पहले तक इस पर कोई फीस लागू नहीं थी. बैंक ने प्लैटिनम, बिजनेस और सेलेक्ट कैटेगरी के डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट फीस 50 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दी है.
कार्ड इनएक्टिव फीस और मैसेज अलर्ट पर फीस
केनरा बैंक का डेबिट कार्ड इनएक्टिव (निष्क्रिय) कराने पर भी चार्ज देना होगा. बैंक ने यह चार्ज 300 रुपये लागू किया है जो केवल बिजनेस डेबिट कार्ड पर लागू होगा. बाकी श्रेणी के कार्ड इनएक्टिव कराने पर कोई भी चार्ज नहीं होगा. बैंक ने एसएमएस अलर्ट पर 15 रुपये फीस रखी है.
ये भी पढ़ें– गोदाम में रखी फसल पर भी मिलेगा कर्ज, किसानों को सस्ता लोन देने को SBI ने उठाया बड़ा कदम, जानिए पूरी योजना
केनरा बैंक डेबिट कार्ड इनएक्टिविटी फीस और मैसेज अलर्ट पर फीस
बिजनेस डेबिट कार्ड के यूजर्स के लिए, बैंक अब केवल सालाना 300 रुपये का कार्ड इनएक्टिविटी फीस लगाएगा. दूसरे किसी तरह के कार्ड पर कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा. इसके अलावा केनरा बैंक अब एक्चुअल बेसिस पर एसएमएस अलर्ट चार्ज लगाएगा.
कर्ज भी महंगा कर चुका है केनरा बैंक
हाल ही में केनरा बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 15 से 25 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ोतरी की है. एमसीएलआर में बढ़ोतरी से होम, ऑटो और पर्सनल लोन महंगे हो जाएंगे. बढ़ी हुई ब्याज दरें 7 जनवरी, 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं.