Airtel Free Data: अगर आप Airtel यूजर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. कंपनी यूजर्स को 2GB डेटा बिल्कुल मुफ्त दे रही है. लेकिन इसमें एक कैच है. यह फ्री डेटा सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग करके रिचार्ज करेंगे.
Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी यूजर्स को 2GB डेटा बिल्कुल मुफ्त दे रही है. लेकिन इसमें एक कैच है. यह फ्री डेटा सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग करके रिचार्ज करेंगे. एयरटेल थैंक्स एक इन-हाउस ऐप है, जो एंड्रॉइड और आईओएस पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें– नकली है आपका iPhone 13 और iPhone 14 ? ऐसे करें मिनटों में चेक
इन प्लान्स के साथ मिलेगा फ्री 2GB डेटा
इस ऐप की मदद से यूजर एयरटेल और प्लान के बारे में डिटेल से पता कर सकते हैं. सिर्फ कुछ ही प्लान है, जिनके साथ 2GB डेटा फ्री मिलता है, जिसमें टेड प्रीपेड प्लान: 265 रुपये, 359 रुपये, 549 रुपये, 699 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये वाले प्लान शामिल हैं. इन प्लान्स के साथ 2GB डेटा दिया जाता है.
एयरटेल ने कहा कि इन प्लान्स के साथ यूजर एयरटेल एक्सस्ट्रीम मोबाइल पैक मुफ्त में मिलेंगे. इन प्लान्स के साथ हर महीने फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री विंक म्यूजिक और एयरटेल हेलोट्यून्स मिलते हैं. बस आपको रिचार्ज करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप का इस्तेमाल करना होगा. नियमों का पालन करके आप फ्री 2GB डेटा मिलेगा.
ये भी पढ़ें– Youtube भिजवा देगा जेल! सरकार कर रही बड़ी कार्रवाई, कहीं आपने तो नहीं कर दी ये गलती
डिजिटल प्लेटफॉर्म को प्रमोट कर रहा है एयरटेल
Airtel अपने डिजीटल प्लेटफॉर्म को इस तरह प्रमोट कर रहा है. इस ऐप से आपका सारा काम आसान हो जाएगा. ऐप में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, भारती एयरटेल की बैंकिंग सहायक कंपनी, सभी नए एयरटेल शॉप, डिस्कवर और हेल्प सेक्शन भी हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हो चुके हैं. प्ले स्टोर पर ऐप क 4.4 रेटिंग मिली है. वहीं ऐप्पल स्टोर पर 4.2 रेटिंग मिली है.