Gupt Navratri 2023 Date and Timing: गुप्त नवरात्रि में भी मां दुर्गा की पूजा के साथ ही महाविद्या के 10 स्वरूपों का भी पूजन किया जाता है.
Gupt Navratri 2023 Date and Timing: हिंदू धर्म में साल में कुल चार बार नवरात्रि आते हैं. जिनमें से चैत्र और शारदीय नवरात्रि को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. जबकि माघ और आषाढ़ माह में आने वाले नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहते हैं जो कि तांत्रिक पूजा से जुड़े हुए हैं. इस दौरान महाविद्या के 10 स्वरूपों का पूजन किया जाता है. गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के साथ-साथ तांत्रिक पूजा भी की जाती है. फिलहाल माघ का महीना चल रहा है और इस माह गुप्त नवरात्रि शुरू होने वाले है. आइए जानते हैं माघ गुप्त नवरात्रि किस दिन शुरू होंगे और नोट कर लें पूजा का शुभ मुहूर्त.
गुप्त नवरात्रि 2023 डेट और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत होती है यह तिथि 22 जनवरी 2023 को रात 2 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी. गुप्त नवरात्रि की शुरुआत भी घटस्थापना के साथ की जाती है. घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक रहेगा.
गुप्त नवरात्रि का महत्व
हिंदू धर्म में कुल चार बार नवरात्रि का त्योहार आता है. जिनमें से चैत्र और शारदीय नवरात्रि को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. वहीं गुप्त नवरात्रि का भी उतना ही महत्व है लेकिन इन्हें कुछ ही लोग मनाते हैं. क्योंकि इस दौरान महाविद्या के 10 स्वरूपों का पूजन किया जाता है. गुप्त नवरात्रि को लेकर मान्यता है कि इन्हें जितना गुप्त रखा जाता है मां भगवती उतनी ही प्रसन्न होती हैं.
ये भी पढ़ें– Kaanum Pongal 2023: पोंगल पर्व के अंतिम दिन मनाते हैं ‘कन्नम’? 7 कुंवारी कन्याओं के पूजन का है विधान
महाविद्या के दस रूपों का नाम
- मां काली
- मां तारा
- मां त्रिपुर सुंदरी
- मां भुवनेश्वरी
- मां छिन्नमस्ता
- मां त्रिपुर भैरवी
- मां धूमावती
- मां बगलामुखी
- मां मातंगी
- मां कमला