All for Joomla All for Webmasters
वित्त

LIC Scheme: जल्दी रिटायर होकर बिताएं ऐशो-आराम का जीवन, हर महीने खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, इतना करना होगा निवेश

LIC की जीवन शांति स्कीम में आपको हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन मिल सकती है. इसके लिए आपको 1 करोड़ रुपये में ये प्लान खरीदकर 12 साल का इंतजार करना होगा. आप एलआईसी के कैलकुलेटर से पता लगा सकते हैं कि कितनी पेंशन लेने के लिए आपको कितने रुपये देने होंगे.

नई दिल्ली. जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की स्कीम पेश करता रहता है. एलआईसी मनी बैक, पेंशन, जीवन बामी आदि श्रेणियों की योजनाएं ऑफर करता है. आज हम आपको एलआईसी की एक स्कीम के बारे में बताएंगे जो आपको 1 लाख रुपये की मासिक पेंशन दिला सकती है. हम बात कर रहे हैं जीवन शांति योजना (Jeevan Shanti Scheme) की. इस एलआईसी ने अधिक एन्युटी रेट के साथ अपडेट किया है. यानी अब खाताधारकों को अधिक पेंशन मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें Income Tax Budget 2023: टैक्स देने की टेंशन खत्म! वित्त मंत्री टैक्स भरने वालों के लिए कर सकती हैं ये 6 ऐलान

ये स्कीम उन लोगों के लिए अच्छी मानी जाती है जो जल्दी रिटायर होना चाहते हैं. साथ ही वह यह चाहते हैं कि उन्हें हर महीने, 3 महीने, 6 महीने या 1 साल के अंतर पर लगातार पैसे मिलते रहें. अगर आप भी अपने लिए ऐसा ही कुछ चाहते हैं तो ये योजना आपके लिए कारगर साबित हो सकती है. इसमें आपको ये प्लान खरीदना होता है और फिर 1-12 साल का इंतजार करना होता है.

पैसे लगाने की कोई लिमिट नहीं
परचेस प्राइस (प्लान खरीदने की कीमत) की कोई सीमा नहीं है. जितने अधिक पैसे देकर आप प्लान खरीदेंगे आपकी पेंशन उतनी बढ़ जाएगी. एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक कैलकुलेटर भी दिया गया है जिस पर आप यह देख सकते हैं कि मनचाही पेंशन पाने के लिए आपको कितने रुपये का प्लान खरीदना होगा.

1 लाख रुपये की पेंशन
अगर आपको हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन चाहिए तो आपको 1 करोड़ रुपये से इस योजना को खरीदना होगा. 12 साल बाद आपको हर महीने 1.06 लाख रुपये की पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी. अगर आप केवल 10 साल तक ही ये पैसा जमा करना चाहते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 94,840 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी.

ये भी पढ़ेंHome Loan: बैंक की तरफ से मिलता है 5 प्रकार का होम लोन, जानिए आपके लिए कौन सा होगा फायदेमंद

50 रुपये की मासिक पेंशन
अगर आपको लगता है कि आपकी जरूरतें 50,000 रुपये की मासिक पेंशन में भी आराम से पूरी हो जाएंगी और आप चैन का जीवन जी सकेंगे तो आपको केवल 50 लाख रुपये देकर ये प्लान खरीदना होगा. इसका मैच्योरिटी पीरियड भी 12 साल का ही होगा और हर महीने आपको 53460 रुपये की पेंशन मिलेगी. अगर आप मैच्योरिटी पीरियड को घटाकर 10 साल कर देते हैं तो मासिक पेंशन भी घटकर इसी तरह आप मनचाही पेंशन रकम के लिए इस कैलकुलेटर के जरिए गणना कर सकते हैं कि आपको कितने रुपये इस स्कीम में लगाने होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top