Gold Price Today: पिछले हफ्ते रिकॉर्ड हाई देखने वाला सोना आज बुधवार, 18 जनवरी, 2023 को गिरावट देख रहा है. हालांकि, चांदी की चमक बरकरार है. सर्राफा बाजार में भी धातुओं की कीमत नीचे आई है.
Gold Price Today: पिछले हफ्ते रिकॉर्ड हाई देखने वाला सोना आज बुधवार, 18 जनवरी, 2023 को गिरावट (Gold Price) देख रहा है. हालांकि, चांदी की चमक बरकरार है. सर्राफा बाजार में भी धातुओं की कीमत नीचे आई है. यानी फिलहाल सोना रिकॉर्ड हाई से नीचे चल रहा है. अगर वायदा बाजार (Gold Future) में ओपनिंग रेट पर नजर डालें तो मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 09:30 के आसपास गोल्ड गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था. MCX Gold 77 रुपये या 0.14% की गिरावट के साथ 56,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. पिछले सेशन में यह 56,352 रुपये पर चल रहा था. सिल्वर इस दौरान 134 रुपये या 0.19% की तेजी के साथ 69,320 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें – Income Tax Slab 2023: बजट 2023 में सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान, इनकम टैक्स स्लैब में हो सकता है बदलाव, टैक्सपेयर्स पर होगा असर
सर्राफा बाजार में क्या दर्ज हुईं कीमतें? (Sone Ka Bhav)
वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 130 रुपये की गिरावट के साथ 56,680 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 232 रुपये के नुकसान के साथ 69,793 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
IBJA के Gold-Silver Rates
अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.
Gold Jewellery Retail Selling Rate
– Fine Gold (999)- 5,675
– 22 KT- 5,539
– 20 KT- 5,051
– 18 KT- 4,597
– 14 KT- 3,661
– Silver (999)- 68,661
(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
ये भी पढ़ें – Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन को लेकर RBI ने दी चेतावनी, कहा- राज्यों को हो सकती है परेशानी
IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
– 999- 56,752 रुपये प्रति 10 ग्राम
– 995- 55,525
– 916- 51,985
– 750- 42,564
– 585- 33,200
– Silver- 68,661
(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
Gold Price Triggers: आज किन ट्रिगर्स पर रहेगी नजर?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘बुधवार को जापान की नीतिगत बैठक के ऊपर सबकी निगाह रहेगी. वहां के केन्द्रीय बैंक ने दिसंबर की बैठक के दौरान नीतिगत दर को लेकर अप्रत्याशित रूप से आक्रामक रुख दिखाया था.”