SBI PO Prelims Result 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मंगलवार, 17 जनवरी, 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (SBI PO) के पदों के लिए आयोजित हुई प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2022 देश के अलग-अलग शहरों में 17, 18, 19 और 20 दिसंबर को आयोजित की गई थी.
SBI PO Prelims Result 2022: ऐसे देखें एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2022
ये भी पढ़ें – Microsoft Layoff Today: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी आज हजारों कर्मचारियों की कर सकती है छंटनी, 11000 लोगों की जा सकती है नौकरी!
1. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
2. इसके बाद आधिकारिक एसबीआई वेबसाइट के करियर सेक्शन पर जाएं.
3. अब आप यहां SBI PO Prelims Result 2022 के लिंक पर टैप करें.
4. इसके बाद यहां आप अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज कर अपना रिजल्ट देखें.
इस दिन होगी एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा 2023
ये भी पढ़ें –Budget 2023: अब रेलवे की बारी! मोदी सरकार उठा सकती है बड़ा कदम, बजट में ट्रेनों को लेकर हो सकता है ये खुलासा
बता दें कि एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा 30 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से उसे डाउनलोड कर सकेंगे. अभ्यर्थी ध्यान दें कि SBI PO परीक्षा के जरिए लगभग 1,673 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के पदों को भरा जाएगा. जो अभ्यर्थी एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2022 को पास करेंगे, वे ही एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा देने के पात्र होंगे.