All for Joomla All for Webmasters
टेक

Instagram पर लंबे समय तक स्क्रॉल की लत से पाएं आजादी, नए Quiet मोड से फालतू नोटिफिकेशन से मिल जाएगा छुटकारा

Instagram Quiet mode: सोशल मीडिया पर घंटों स्क्रॉल की लत से छुटकारा चाहिए, तो Instagram का नया क्विट मोड (Quiet mode) फीचर आपके बहुत काम आने वाला है.

Instagram Quiet mode: अगर आप भी अपने दिन का एक अच्छा खासा समय सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए बिताते हैं, जिससे आपका काफी समय बर्बाद हो जाता है और आप इससे निजात पाना चाहते हैं तो Instagram आपके लिए एक बेहद ही खास फीचर लेकर आया है. Meta ने इंस्टाग्राम के लिए एक नया ‘Quiet mode’ पेश किया है, जिसकी सहायता से आप जब भी सोशल मीडिया से ब्रेक लेना चाहते हैं, तो अपने नोटिफिकेशन को पॉज  सकते हैं. Instagram ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि एक बार नया मोड एक्टिव हो जाने के बाद यूजर्स को कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी और लोगों के प्रोफाइल की एक्टिविटी स्टेटस भी बदल जाएगी. इसके अलावा जब कोई इंस्टाग्राम यूजर आपको DM (Direct Message) भेजता है, तो Instagram उसको एक ऑटो-रिप्लाई भी भेज देगा.

ये भी पढ़ें– WhatsApp पर आया धमाकेदार फीचर्स, यूजर्स अब खुद को भी कर सकेंगे मैसेज; जानिए कैसे

Instagram के Quiet mode के फायदे

कंपनी ने बताया कि यूजर्स अपने शेड्यूल में फिट होने के लिए अपने क्विट मोड के घंटों को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं और एक बार क्विट मोड बंद करने के बाद इंस्टाग्राम यूजर को छूटे हुए नोटिफिकेशन की एक क्विक समरी दिखाता है, जिससे कोई भी नोटिफिकेशन मिस न हो.

Instagram

किशोरों को होगा फायदा

कंपनी ने कहा कि क्विट मोड (Quiet mode) का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है, लेकिन हम किशोरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे, जब वे देर रात Instagram पर एक निश्चित समय बिताते हैं. 

ये भी पढ़ें– क्या आप इस्तेमाल करते हैं दोस्त का Netflix अकाउंट? खोलते ही देने पड़ जाएंगे पैसे

किन देशों में मिल रही है सर्विस

इंस्टाग्राम (Instagram) ने बताया कि नया क्विट मोड (Quiet mode) अमेरिका, यूके, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे बाकी सभी देशों में रोल आउट कर दिया जाएगा. 

ये फीचर्स भी हुएं लॉन्च

Instagram ने बताया कि क्विट मोड (Quiet mode) के अलावा एक और नई सुविधा को पेश किया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने प्रोफाइल में इस बात को तय कर पाएंगे कि वो किन कंटेंट को नहीं देखना चाहते हैं. इसके लिए यूजर्स अब एक्सप्लोर पेज में कंटेंट को कई हिस्सों को छिपाने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जिसमें उनकी रूचि नहीं है और प्लेटफॉर्म उन्हें किस तरह के कंटेंट न दिखाए.

अवांछित मैसेज को भी रोक सकेंगे

इंस्टाग्राम ने यूजर्स को एक और नई सुविधा दी है, जिसकी सहायता से यूजर्स कुछ विशेष शब्दों वाले कमेंट्स और डीएम से खुद को बचा सकते हैं. इसमें Instagram यूजर्स किसी विशेष शब्दों, इमोजी या हैशटैग को भी जोड़ सकते है, जिसे वो नहीं देखना चाहते हैं, जैसे फिटनेस या रेसिपी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top