Honda ने आधिकारिक तौर पर अमेज सब-कॉम्पैक्ट सेडान के डीजल मॉडल को बंद कर दिया है. अमेज अपने सेगमेंट में एकमात्र डीजल कार थी, जिसमें मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर जैसे मॉडल भी शामिल हैं.
नई दिल्ली. भारत में होंडा एक पॉपुलर कार कंपनी है. इस कंपनी कार कुछ कारें लोगों को काफी पसंद आती है, जिसमें होंडा सिटी और होंडा अमेज जैसे पॉपुलर सेडान के मॉडल हैं. ये कारों कई सालों से भारत में बिक रही हैं, लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है, जिससे होंडा के ग्राहक शो रूम से निराश होकर लौट रहे हैं, क्योंकि इन ग्राहकों को अपना पसंदीदा मॉडल अब नहीं मिल रहा है. कंपनी ने इस मॉडल को बेचने से इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें– Bajaj ने बना दिया Nano का दूसरा रूप, मोटरसाइकिल की कीमत में आ जाएगी कार, माइलेज भी जबरदस्त
दरअसल, होंडा कार्स इंडिया (Honda) ने आधिकारिक तौर पर अमेज सब-कॉम्पैक्ट सेडान के डीजल मॉडल को बंद कर दिया है. गौरतलब है कि अमेज अपने सेगमेंट में एकमात्र डीजल कार थी, जिसमें मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर जैसे मॉडल भी शामिल हैं. अब कंपनी ने अमेज के डीजल मॉडल को बंद कर दिया है, अब ग्राहक इस सेडान कार का सिर्फ पेट्रोल मॉडल ही खरीद सकेंगे.
अब हर कार में लगेगा एक डिवाइस
अप्रैल 2023 से लागू होने वाले रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन (IRD) मानदंडों के कारण होंडा ने अमेज डीजल को बंद करने का फैसला किया है. क्योंकि नए नियम के तहत अब कारों को केवल लैब टेस्टिंग में नहीं लेकर जाने की बजाय रियल टाइम में उत्सर्जन नियमों को पास करने की जरूरत होगी. इसके लिए प्रत्येक कार में OBD2 नाम का ऑनबोर्ड सेल्फ-डायग्नोस्टिक डिवाइस लगाया जाएगा. यह वाहन निर्माताओं के लिए विशेष रूप से डीजल वाहनों के लिए उत्सर्जन की सीमा को बहुत कठिन बना देगा.
ये भी पढ़ें– Cars Under 10 Lakhs: Thar से लेकर नेक्सॉन तक, आपके बजट में हैं ये कारें, SUV ही नहीं सेडान का भी ऑप्शन
क्या है पेट्रोल कार की कीमत?
इससे पहले होंडा कार्स इंडिया ने बताया था कि पेट्रोल की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत से अधिक है और इसके लाइन-अप में डीजल की हिस्सेदारी लगातार घट रही है. इसलिए कम डिमांड के चलते कंपनी ने अमेज के डीजल वेरिएंट को बंद करने का फैसला किया है. Honda Amaze में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88.5 bhp की पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क बनाता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT के साथ आता है. यह तीन मॉडल में पेश किया जाता है, जिसमें E, S और VX ऑप्शन शामिल है. कीमत 6.89 लाख रुपये से लेकर 9.48 लाख रुपये तक है.