All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Amazon पर इस क्रेडिट कार्ड से करें खरीदारी, हमेशा मिलेगा 5% रिवार्ड प्‍वाइंट्स, जानिए कार्ड की खासियतें

credit-card

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card: अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है. इसमें अमेजन प्राइम मेंबर्स को शॉपिंग पर एक्सट्रा रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है.

नई दिल्ली. देश में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन बढ़ता जा रहा है. शॉपिंग के दौरान क्रेडिट कार्ड के जरिए आप कुछ रिवार्ड्स और कैशबैक ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं. अगर आप दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) से नियमित रूप से खरीदारी करते हैं तो आपके लिए अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Bank Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें– Railway Budget 2023: कैसा रहेगा रेल बजट, आम जनता को क्या हैं उम्मीदें और संभावनाएं? जानिए

अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है. इसमें अमेजन प्राइम मेंबर्स को शॉपिंग पर एक्सट्रा रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है. अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि रिवॉर्ड प्वाइंट पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है. मतलब आप एक बिलिंग साइकिल में अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट हासिल कर सकते हैं. खास बात है कि यह रिवॉर्ड प्वाइंट कभी एक्सपायर नहीं होती है.

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड
यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है. कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फी नहीं है.

रिवॉर्ड प्वाइंट
अमेजन ऐप या वेबसाइट से इस क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर प्राइम मेंबर्स के लिए 5 फीसदी और नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 3 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्‍वाइंट्स मिलते हैं. अमेजन पर इस कार्ड के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट्स करने पर 2 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्‍वाइंट्स मिलते हैं. अमेजन को छोड़कर कहीं दूसरे जगह पेमेंट करने पर 1 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्‍वाइंट्स दिए जाते हैं. हालांकि, फ्यूल, ईएमआई ट्रांजैक्शन और गोल्ड की खरीद पर कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलते हैं.

ये भी पढ़ें– Air India Sale: रिपब्लिक डे पर एयर इंडिया लाया धमाकेदार सेल, इतनी कम कीमतों में मिलेंगी फ्लाइट टिकट

1 रिवॉर्ड प्वाइंट की वैल्यू 1 रुपये
ये रिवॉर्ड प्वाइंट्स क्रेडिट कार्ड के बिल जनरेट होने के 3 दिन के अंदर अमेजन पे वॉलेट (Amazon Pay Wallet) में क्रेडिट कर दिए जाते हैं. खास बात है कि एक रिवॉर्ड प्वाइंट की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top