All for Joomla All for Webmasters
धर्म

रोज करें हनुमान चालीसा का पाठ, आपको होंगे 5 फायदे, प्रभु राम का भी मिलेगा आशीर्वाद

राम भक्त हनुमान जी कलयुग के जाग्रत देवता माने जाते हैं. उनको प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है. हनुमान चालीसा में व्यक्ति के कई दुखों का हल है. आइए जानते हैं हनुमान चालीसा के फायदे.

राम भक्त हनुमान जी कलयुग के जाग्रत देवता माने जाते हैं. उनको प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है. यह पाठ आप मंगलवार और शनिवार को करें. यदि आपके पास समय है तो प्रतिदिन स्नान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. पाठ प्रारंभ करने से पूर्व वीर बजरंगबली की पूजा कर लें और उनको प्रिय भोग अर्पित करें. हनुमान चालीसा का पाठ करने से भय, दुख, संकट आदि दूर हो जाते हैं. हनुमान जी तो संकटमोचन हैं. वे संकटों को खत्म कर देते हैं, चाहें वे संकट उनके प्रभु राम के रहे हों या फिर भक्तों के.

ये भी पढ़ें– पूजा में क्या है नारियल का महत्व, जानें क्यों महिलाएं इसे नहीं फोड़तीं और क्यों इसे कलश में रखते हैं ऊपर?

तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव कहते हैं ​कि हनुमान जी श्रीराम के भक्त हैं, जो प्रभु राम की कृपा पाना चाहता है, उसे हनुमान जी सुलभ करा सकते हैं. प्रभु राम को पाने का मार्ग हनुमान जी हैं. उनको प्रसन्न करके राम कृपा पाई जा सकती है. हनुमान चालीसा में व्यक्ति के कई दुखों का हल है. आइए जानते हैं हनुमान चालीसा के फायदे.

1. संकट कटे मिटै सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।
जो व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसके सभी संकटों का नाश हनुमान जी कर देते हैं. हनुमत कृपा से जीवन में कोई संकट परेशान नहीं कर सकता है.

2. बल, बुद्धि, विद्या देहु मोहि। हरहु कलेश विकार।।
हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों को हनुमान जी बल, बुद्धि और विद्या तो प्रदान ही करते हैं, उसके दुखों को भी दूर कर देते हैं.

3. भूत पिशाच निकट नहीं आवे। महावीर जब नाम सुनावे।।
हनुमान जी सकारात्मकता के प्रतीक हैं, उनके अंदर अपार शक्ति है क्योंकि वे अतुलित बल वाले हैं. जो व्यक्ति निरंतर हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसे नकारात्मक शक्तियां परेशान नहीं करती हैं. उसे किसी प्रकार का भय नहीं रहता है.

ये भी पढ़ें– Tijori Direction: घर की इस दिशा में रखें तिजोरी, कुबेर कृपा से पैसों की तंगी हो जाएगी छूमंतर

4. नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।।
इतना ही नहीं, जो सच्चे मन से वीर पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा करता है, उनकी वंदना करता है, हनुमान जी उसे रोगों से मुक्ति प्रदान करते हैं. उसका स्वास्थ्य अच्छा रहता है. सभी प्रकार के शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं.

5. जो सत बार पाठ कर कोई। छूट ही बंदी महा सुख होई।।
जो व्यक्ति हनुमान चालीसा का सौ बार पाठ कर लेगा, वह सभी प्रकार के बंधनों से मुक्त होकर महासुख की प्राप्ति करेगा. उस पर वीर हनुमान जी की कृपा होगी.

6. आत्मविश्वास और पराक्रम में होती है वृद्धि
जिस व्यक्ति का मनोबल कमजोर है, उसके अंदर आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति की कमी है, उसे भी हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. वीर बजरंगबली की कृपा से आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होती हैं. डर दूर होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top