Meerut Murder Case: मेरठ में बदमाशों ने सरेआम महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस को जांच-पड़ताल करते हुए 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है लेकिन पुलिस अभी तक हत्या के पीछे की वजह और उन अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी है.
ये भी पढ़ें–UPI के जरिये करते हैं ट्रांजैक्शन तो नोट कर लें पैसे सेफ रखने के ये 5 तरीके, न होगा नुकसान और न होगी टेंशन
मेरठ. मेरठ में बबीता मर्डर मिस्ट्री में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. बदमाशों ने सरेआम महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस अधिकारी अवैध संबंधों को वजह मानकर जांच कर रहे हैं, हालांकि अब तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लग सकी है. वहीं डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी हत्याकांड के खुलासे के लिए लगाई गई है
घटना मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र की है. जहां एक डॉक्टर के क्लीनिक में काम करने वाली बबीता की चाकू से गोदकर सरेआम हत्या कर दी गई. हत्याकांड के बाद परिवार वालों में आक्रोश भी नजर आया. जिसके बाद उन्होंने जाम लगाकर हंगामा भी किया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन घटना के 24 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस अब तक हत्या की वजह भी नहीं खोज पाई है.
ये भी पढ़ें–Bank Strike: अगले हफ्ते बैंकों में रहेगी हड़ताल, यहां जानें- तारीख व अन्य डिटेल्स
पुलिस अवैध संबंधों को हत्या की बड़ी वजह मानकर जांच कर रही है. इसके अलावा, कई और एंगल पर भी इन्वेस्टिगेशन में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो खेत के रास्ते बदमाश हत्या करके भाग गए. जिसके बाद डॉग स्क्वायड ने उसका पता लगाने के लिए तलाश भी की थी, लेकिन कुछ दूर जाकर डॉग स्क्वायड टीम भी नाकमयाब हो गई.
पुलिस अधिकारियों की मानें तो सर्विलांस और मैनुअल इन्वेस्टिगेशन के जरिए ही हत्याकांड का खुलासा होगा. जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि हत्या की वारदात को किसी करीबी ने ही अंजाम दिया है.