All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Up School: यूपी के गाजियाबाद में स्कूलों का बदला समय, जानें न्यू टाइमिंग

school boy

यूपी के कई जिलों में स्कूलों का समय बदल गया है. ठंड में कमी को देखते हुए गाजियाबाद के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें– बबिता मर्डर केस: बीच सड़क महिला की चाकू से गोदकर हत्या, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

UP Ghaziabad School Timing: यूपी के कई जिलों में स्कूलों का समय बदल गया है. ठंड में कमी को देखते हुए गाजियाबाद के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. अब गाजियाबाद के स्कूलों को सुबह के 9 बजे से खोला जाएगा.शीतलहर और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्कूलों को पहल 10 बजे कर दिया गया था. लेकिन अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे है इसलिए स्कूलों के समय को 9 बजे कर दिया गया है. इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें– UPI के जरिये करते हैं ट्रांजैक्शन तो नोट कर लें पैसे सेफ रखने के ये 5 तरीके, न होगा नुकसान और न होगी टेंशन

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि सर्दी की वजह से ही स्कूलों का समय बदल गया था. लेकिन अब मौसम पूरी तरह साफ हो चुका है. अब धूप भी निकल चुकी है. इसलिए अब स्कूल पूर्व निर्धारित समय में खुलेंगे. उन्होंने कहा है कि सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त विद्यालय को सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए हैं. सभी स्कूलों को कड़ाई के साथ इसका पालन करना होगा. कोई भी परिषद् स्कूल सुबह 9 खुलने बजे नहीं खुलता है तो कार्रवाई की जाएगी.

वहीं मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में एक बार फिर से बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने दो दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 और 30 जनवरी को हल्की से तेज बारिश हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top