All for Joomla All for Webmasters
बिहार

भाजपा सांसद का दावा- 25 फरवरी को Bihar Politics में हो सकता है ‘खेला’, किस ओर है इशारा?

Bihar News: उपेंद्र कुशवाहा के बगावती रुख से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड में उथल पुथल है. ऐसे में बिहार की सियासत में भी काफी हलचल है. जदयू के शीर्ष नेताओं का दावा है कि उनकी पार्टी एकजुट है तो महागठबंधन के अटूट होने की बात राजद की ओर से कही जा रही है. इन सबके बीच भाजपा की ओर से संकेत मिल रहे हैं कि आगामी 25 फरवरी को बिहार की सियासत में कुछ बड़ा हो सकता है.

ये भी पढ़ें–Business Idea: सेहत से जुड़े इस बिजनेस से होगी जबरदस्त कमाई, मार्केट में हमेशा रहती है डिमांड

मुजफ्फरपुर. भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार आगमन के बाद बिहार की राजनीति में कई बदलाव होंगे.

दरअसल, शनिवार को दरभंगा जाने के क्रम में विवेक ठाकुर मुजफ्फरपुर रुके थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आगामी 25 फरवरी को पटना में सहजानंद सरस्वती कार्यक्रम के आयोजन में गृह मंत्री अमित शाह पटना मुख्य अतिथि के रूप में आएंगे. इस दौरान किसानों के सम्मान प्रतीक चिन्ह हल, सभी को प्रदान किया जाएगा. जदयू में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर हो रही हलचल पर सांसद विवेक ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि शाह के आने के बाद बिहार की राजनीति पर बड़ा असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें–Job Loss Insurance: अगर नौकरी चली जाए तो ये इंश्योरेंस आएगा आपके काम, छंटनी के इस दौर में लें जॉब इंश्योरेंस कवर

भाजपा सांसद ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है और अब बिहार के किसान मजदूर और नौजवान एक संकल्प लेंगे और बिहार को इस दशा से निकालना है. आजाद भारत में राज्य की प्रजा के साथ ऐसा फ्रॉड नहीं हुआ था. बिहार एक ऐसा राज्य है जहां के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री जो नियुक्ति पत्र बांटते हैं. वह एक साल पहले नियुक्त लड़कों को फिर से पटना बुलाकर दुबारा नियुक्ति पत्र बांट रहे है. जब इसकी चर्चा शुरू हो गई तब जाकर इसकी चर्चा बंद हो गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top