SBI Home Loan Rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सस्ते में होम लोन ऑफर लेकर आया है. इस नए ऑफर को कैंपेन रेट्स नाम दिया गया है.
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद होम लोन महंगा हुआ है. ऐसे में अगर आप सस्ते होम लोन देने वाले बैंक की जानकारी तलाश रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए सस्ते होम लोन का ऑफर लेकर आया है. एसबीआई के इस नए ऑफर को कैंपेन रेट्स (Campaign Rates) नाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें– LIC Dhan Sanchay: एलआईसी का धांसू प्लान, गारंटीड रिटर्न के साथ मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे, जानिए डिटेल
इस ऑफर के तहत ग्राहकों को होम लोन रेट्स पर 30 से 40 बेसिस प्वाइंट्स (0.30 से 0.40 फीसदी) की छूट दी जा रही है. यह ऑफर 31 मार्च 2023 तक वैलिड है. बैंक नए ऑफर के तहत ग्राहकों को रेगुलर होम लोन पर 8.60 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. सिर्फ ये रियायतें ही नहीं, बल्कि एसबीआई ने रेगुलर और टॉप-अप होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है. गौरतलब है कि एसबीआई की होम लोन रेट्स क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग होती हैं.
रेगुलर होम लोन पर 30 से 40 बीपीएस की छूट
रेगुलर होम लोन पर एसबीआई सबसे अधिक 30 से 40 बीपीएस की छूट दे रहा है. हालांकि, यह छूट उन ग्राहकों के लिए है जिनका क्रेडिट स्कोर 700 से लेकर 800 तक या इससे ज्यादा है. कैंपेन रेट्स ऑफर के तहत एसबीआई की होम लोन दर 8.60 फीसदी है.
ये भी पढ़ें– Adani के 413 पन्नों के जवाब के बाद हिंडनबर्ग ने किया पलटवार, कहा- राष्ट्रवाद से धोखाधड़ी नहीं छिपेगी
>> 800 से अधिक या उसके बराबर क्रेडिट स्कोर पर 8.90 फीसदी की सामान्य दर से 30 बीपीएस की छूट दी जा रही है.
>> क्रेडिट स्कोर 750-799 है तो आपको होम लोन 9 फीसदी की जगह 8.60 फीसदी ब्याज दर पर मिल जाएगा.
>> 700-749 क्रेडिट स्कोर वाले कस्टमर्स को 9.10% के बजाय 8.70% की दर पर होम लोन मिल जाएगा.
महिलाओं और सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए 5 बीपीएस की अतिरिक्त छूट
इसके अलावा, महिलाओं को 5 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. सैलेरी अकाउंट होल्डर्स को प्रिविलेज और Apon Ghar स्कीम के तहत 5 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.