Budget 2023: आप भी जानिए कि वित्तमंत्री बजट वाले दिन क्या-क्या करती हैं और कल पूरे दिन का उनका शेड्यूल (FM Niramala Sitharaman’s Schedule) क्या होगा.
Budget 2023: देश का बजट (Union Budget 2023) आने में बस कुछ ही घंटे रह गए हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) के लिए कल का दिन बहुत बड़ा और व्यस्त रहने वाला है. कल पूरे देश की नजरें उनके भाषण (Budget Speech) पर रहेंगी. कल के दिन का उनका पूरा शेड्यूल फिक्स होगा. उनका शेड्यूल भी सामने आ गया है. वो कल सुबह नॉर्थ ब्लॉक से लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात करने और संसद में भाषण के बाद मीडिया को संबोधित करने में व्यस्त रहेंगी. आपको भी पता होना चाहिए कि वित्तमंत्री बजट वाले दिन क्या-क्या करती हैं और कल पूरे दिन का उनका शेड्यूल (FM Niramala Sitharaman’s Schedule) क्या होगा.
ये भी पढ़ें– Budget ही नहीं, फरवरी में ये चीजें भी डालेंगी आपकी जेब पर असर, नहीं जानें तो होगा बंपर नुकसान
Budget Day FM Nirmala Sitharaman’s schedule: बजट वाले दिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का शेड्यूल (FM’s Media Events Tomorrow)
सुबह 8:40 बजे-वित्तमंत्री अपने आवास से निकलेंगी और नॉर्थ ब्लॉक जाएंगी, जहां वित्त मंत्रालय है. वो यहां से बजट की कॉपी लेकर निकलेंगी.
सुबह 09:00 बजे-वित्त मंत्रालय के गेट नंबर 2 के बाहर बजट के साथ वित्तमंत्री के साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारी फोटो सेशन कराएंगे.
सुबह 9:25 बजे-वित्तमंत्री बजट पर राष्ट्रपित की मंजूरी लेने के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगी, और राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू से मुलाकात करेंगी. यहां राष्ट्रपति बजट को अपनी औपचारिक मंजूरी देंगी.
सुबह 10:00 बजे-वित्तमंत्री संसद पहुंचेंगी.
सुबह 10:10 बजे-बजट को कैबिनेट की मंजूरी देने के लिए मंत्रिमंडल की मीटिंग होगी, जहां बजट पर कैबिनेट की आधिकारिक मंजूरी ली जाएगी.
सुबह 11 बजे-वित्तमंत्री संसद में बजट पेश करेंगी.
दोपहर 03:00-बजट पेश करने के बाद वित्तमंत्री दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी, जिसमें वो बजट की घोषणाओं पर बुलेट पॉइंट्स देंगी और मीडिया के सवालों का जवाब देंगी.
ये भी पढ़ें– Old Vs New Current Income Tax Slabs: पुराना बनाम नया मौजूदा इनकम टैक्स स्लैब पर एक नजर
How and Where to Watch Budget 2023: यहां देखें केंद्रीय बजट
सुबह 11 बजे से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट स्पीच शुरू हो जाएगी,आ इसका लाइव संसद टीवी और दूरदर्शन पर देख सकते हैं. साथ ही इसका लाइव टेलीकास्ट इनके यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो भी बजट 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर करेगा. इसके अलावा सभी बिजनेस चैनल और जनरल न्यूज़ चैनल पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा. यूट्यूब पर भी आप बजट 2023 का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर बजट का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
Budget Documents PDF: यूनियन बजट मोबाइल ऐप
आप Union Budget Mobile App पर जाकर बजट के डॉक्यूमेंट्स को देख सकते हैं. ये ऐप दो भाषाओं में है और इसमें अंग्रेजी और हिंदी भाषा के जरिए आप बजट से जुड़ी सारी डिटेल्स ले सकते हैं. ये Android और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. ये ऐप आम बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in पर जाकर भी डाउनलोड किया जा सकता है.